Site icon चेतना मंच

Political News : कपिल सिब्बल पर दांव चलकर सबको चौंकाया अखिलेश ने

Rajya Sabha Election

Rajya Sabha Election

Lucknow : लखनऊ(एजेंसी)। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के बड़े नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजेगी। आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सिब्बल ने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा। इस घटनाक्रम ने राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया है। कांग्रेस के बड़े नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। सपा में शामिल होने के बाद सिब्बल ने सपा की ओर से राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन किया। इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रामगोपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सिब्बल के नामांकन के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज देश में कई बड़े मुददे हैं जिन्हें धर्म, संप्रदाय के मुददे उठाकर दबाया जा रहा है। पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए अन्य नामों के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि जल्द ही अन्य नामों के बारे में भी बता दिया जाएगा।

नामांकन के बाद कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्होंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी नेतृत्व को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें सबका समर्थन है और 2024 में एक मजबूत मोर्चा बने इसके लिए सबका सहयोग जरूरी है। सपा सूत्रों के मुताबिक पार्टी में राज्यसभा के लिए पूर्व सांसद व अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव व जावेद अली के नामों की भी चर्चा चल रही है।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version