Site icon चेतना मंच

Raj Thackeray ने कहा, मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद करवाएं नहीं तो हम तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजवाएंगे

Raj Thackeray said stop the loudspeakers of mosques or else we will get Hanuman Chalisa played in loud voice

Raj Thackeray said stop the loudspeakers of mosques or else we will get Hanuman Chalisa played in loud voice

Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार को मस्जिदों में बजने वाले लाउड स्पीकर को लेकर चेतावनी दी है.

MNS प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने शन‍िवार को मांग की क‍ि, मस्जिदों के लाउड स्पीकर बंद किए जाने चाह‍िए. अगर जल्द ऐसा नहीं होता है तो हम तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजवाएंगे.

मुंबई में MNS के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, ‘मस्जिदों में लाउड स्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यो बजाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो, मस्जिदों के बाहर बड़े स्पीकर पर तेज आवाज में हम हनुमान चालीसा बजायेंगे.’

>> यह भी पढ़े:- Aryan Khan Drugs Case के पंच Prabhakar Sail की मौत, समीर वानखेड़े पर लगाए थे रिश्वतखोरी के आरोप

राज ठाकरे ने ये भी कहा कि, वे किसी विशेष धर्म की प्रार्थना के खिलाफ नहीं है, लेकिन उन्हें सिर्फ अपने धर्म पर ही गर्व है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) पर भी हमला बोला और उन पर ‘समयसमय पर जाति का मुद्दा उठाने और समाज को बांटने’ का आरोप लगाया.

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर भी निशाना बनाया और कहा शिवसेना 2019 में मुख्यमंत्री पद को लेकर BJP से अलग हो गई थी.

उन्होंने कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कह रहे थे कि देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

>> यह भी पढ़े:- Covid19 XE variant: नया XE वैरिएंट ओमिक्रॉन BA.2 से 10 गुना ज्यादा संक्रामक – WHO

मुस्लिम इलाकों में की जानी चाहिए छापेमारी (Raj Thackeray)

राज ठाकरे ने PM मोदी से मुंबई के मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों पर छापा मारने की अपील करी.  ठाकरे ने कहा, ‘मैं PM मोदी से मुस्लिम झुग्गियों में मदरसों पर छापा मारने की अपील करता हूं.

पाकिस्तान के समर्थक इन झोंपड़ियों में रह रहे हैं. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) जानती है कि, वहां क्या हो रहा है, हमारे विधायक वोट-बैंक के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे लोगों के पास आधार कार्ड (Aadhar Card) भी नहीं है, लेकिन स्थानीय विधायक उनके आधार कार्ड बनवा रहे हैं.’

>> यह भी पढ़े:- गुर्जर आंदोलन के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

शरद पवार पर भी बरसे राज ठाकरे

इस दौरान राज ठाकरे ने NCP प्रमुख शरद पवार पर भी हमला बोला और उन पर ‘समय-समय पर जाति का मुद्दा उठाने और समाज को बांटने’ का आरोप लगाया.

राज ठाकरे ने ये भी कहा, शरद पवार ने 1999 में NCP का गठन किया था. तब से राज्य में जातिवाद बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि शरद पवार ने हमेशा जाति के आधार पर राजनीति की है और लोगों के बीच विभाजन पैदा किया है.

>> यह भी पढ़े:- Heat Wave Alert: दिल्ली – MP समेत इन राज्यों पर आज से टूटेगा लू का कहर….

Raj Thackeray ने उद्धव ठाकरे पर भी साधा निशाना

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर भी कटाक्ष किया, जिनकी पार्टी शिवसेना 2019 में मुख्यमंत्री पद को लेकर BJP से अलग हो गई थी.

उन्होंने कहा क‍ि PM मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह कह रहे थे कि देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे है.

>> यह भी पढ़े:- Rakesh Tikait ने फिर की सरकार से मांग, मांगे पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

Exit mobile version