Site icon चेतना मंच

प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, दूसरे प्रदेशों में नहीं जाएंगे बिहार के युवा

Prashant Kishor

Prashant Kishor

Prashant Kishor : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर नेता बनने के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं। प्रशांत किशोर पहले ही बिहार विधानसभा-2025 में चुनाव लड़ने तथा लड़ाने की घोषणा कर चुके हैं। प्रशांत किशोर की नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा भी जल्दी होने वाली है। इस बीच प्रशांत किशोर ने बिहार में बेरोजगारी को लेकर बड़ा दावा किया है। प्रशांत किशोर का दावा है कि वर्ष-2025 के बाद बिहार के युवा वर्ग को नौकरी के लिए दूसरे प्रदेशों में नहीं जाना पड़ेगा।

प्रशांत किशोर का बड़ा दावा

आपको बता दें कि पिछले दो साल से प्रशांत किशोर बिहार में पैदल यात्रा कर रहे हैं। प्रशांत किशोर जन सुराज नामक संगठन के बैनर पर बिहार में जन जागरण अभियान चलाए हुए हैं। इसी जन जागरण अभियान के दौरान प्रशांत किशोर छोटी-बड़ी जनसभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं। इस बीच रविवार को प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है। बिहार की राजधानी पटना में आयोजित एक समारोह में उन्होंने यह दावा किया है। इस समारोह का आयोजन प्रशांत किशोर के जन सुराज संगठन ने पटना के बापू सभागार में किया था। इस आयोजन का नाम युवा संवाद रखा गया था। युवा संवाद में बोलते हुए प्रशांत कुमार ने दावा किया कि वर्ष-2025 में विधानसभा चुनाव होते ही बिहार के युवा वर्ग का पलायन समाप्त हो जाएगा।

यह भी बोले प्रशांत कुमार

स्मारोह में बोलते हुए प्रशांत किशोर ने बिहार के नागरिकों से कहा कि अपने बच्चों से आप लोग कह दीजिए कि अब 2025 में जब छठ पर बिहार आएंगे, तो फिर वापस नहीं जाना होगा। लेकिन आप लोगों को भी एक काम करना होगा। हम तो पैदल चल ही रहे हैं। लेकिन आप लोग भले ही आधी प्लेट खाना खाइए, लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाइए। क्योंकि अगर आपका बच्चा अनपढ़ होगा, तो चाहे लालू हों या नीतीश उसे कोई भी डॉक्टर, इंजीनियर नहीं बना पाएगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के युवाओं में बेरोजगारी है और नौकरियां दूसरे प्रदेशों के लोग ले जा रहे हैं। बिहार में डोमिसाइल लागू किया जाना चाहिए ताकि बेरोजगारी का दंश झेल रहे बिहारी युवाओं को रोजगार मिल सके और पलायन कम हो। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर हैं। यहां मौजूदा सरकार दूसरे प्रदेशों के लोगों को नौकरी दे रही है। अब युवा शक्ति जन सुराज के माध्यम से बिहार को सुधारने की जिद पर अड़ गई है।

बनाई है दिग्गजों की टीम Prashant Kishor

जनसुराज यात्रा के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए प्रशांत किशोर ने 6 सदस्यीय टीम बनाई है जो कि उनकी पार्टी के संविधान का ड्राफ्ट लिखेंगे। इस टीम में ज्यादातर आईएएस और आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। सभी बड़े-बड़े पद से रिटायर हुए हैं। प्रशांत किशोर ने गठबंधन को लेकर भी जवाब दिया है। आपको पता ही है कि जनसुराज यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर देश के सबसे कुशल सियासी रणनीतिकारों में से एक हैं। इन दिनों प्रशांत किशोर की चर्चा सियासी गलियारे में खूब हो रही है। दरअसल, प्रशांत किशोर अक्टूबर में अपनी नई पार्टी का एलान करने जा रहे हैं। अपनी पार्टी की घोषणा से पहले प्रशांत किशोर पूरी तरह से खुद को तैयार करने में लग गए हैं। पार्टी के नियम, संगठन, उद्देश्य और सिंबल से लेकर हर चीज की तैयारी तेज कर दी है। यह टीम उनकी पार्टी का संविधान लिख रही है।

इस टीम में अरविंद कुमार सिंह (पूर्व IAS अधिकारी), राकेश मिश्रा (पूर्व IPS अधिकारी), ललन जी (पूर्व IAS अधिकारी), राम विलास पासवान (पूर्व IAS अधिकारी), अजय कुमार द्विवेदी (पूर्व IAS अधिकारी), सुरेश कुमार वर्मा (पूर्व IAS ऑफिसर) शामिल हैं। इस बीच प्रशांत किशोर से जब गठबंधन को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि वह किसी तरह का गठबंधन बनाने नहीं आए हैं। उन्हें कोई पार्टी या धर्म के लोग खरीद नहीं सकते हैं। वह केवल बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। वह बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री नहीं बनने देंगे। वह बिहार के युवाओं के भविष्य के लिए काम करेंगे। Prashant Kishor

जेवर एयरपोर्ट के पास की कीमती जमीन पर ठगों की नजर, खुला बड़ा मामला

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version