By : Anuradha Audichya, 6 July, Madhya Pradesh
बीजेपी नेता Pravesh Shukla के द्वारा एक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब कर देने वाले मामले ने अब राजनितिक मोड़ ले लिया है। आरोपी की अमानवीय गतिविधि पर सख्त होते हुए MP प्रशासन ने उसके आवास पर बुलडोज़र चला दिया है। लेकिन कांग्रेस के नेता पूरा घर गिराने की मांग पर अड़े हुए हैं।
Pravesh Shukla
अब तक इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा आरोपी Pravesh Shukla को गिरफ्तार किया जा चुका है और उस पर NSA कार्यवाही भी की गयी है। इतना ही नहीं बल्कि कुबरी स्थित उसके मकान के आगे के हिस्से को भी बुलडोज़र चला कर ध्वस्त कर दिया गया है।
घर न गिराने की गुहार करती रही आरोपी की माँ
आरोपी के घर पर जैसे ही कार्यवाही के लिए सरकार का पीला पंजा पहुँचा, घर में मौजूद आरोपी Pravesh Shukla की मां और चाची ने घर को न गिराने की गुहार की। उनका कहना था कि,” बेटे ने जो काम किया है वह गलत है और उसे उसकी सजा मिलनी चाहिये। लेकिन घर गिरा कर प्रशासन उन्हें इसकी सजा क्यों दे रहा है? वे घर को न गिराएँ… उन्होंने बड़ी मेहनत से घर बनाया है… ” किन्तु प्रशासन अपनी कार्यवाही पर अडिग रहा और घर के आगे के हिस्से को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
काँग्रेस ने गठित की कमेटी
Madhya Pradesh सरकार के द्वारा आरोपी पर अब तक की गयी कार्यवाही से विपक्ष (कांग्रेस) संतुष्ट होता हुआ नहीं दिखायी दे रहा है। कांग्रेस ने मांग की है कि बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला के पूरे घर को गिरा देना चाहिये। वहीं MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने 5 सदस्यों की एक टीम भी गठित की है जो घटना स्थल पर जा कर मामले की जाँच करेगी और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपेगी।
पीड़ित के घर पहुंचे सरकार और विपक्षी पार्टी के लोग
Madhya Pradesh के सीधी क्षेत्र से स्थानीय विधायक केदार शुक्ला पीड़ित आदिवासी के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाक़ात की। उन्होंने मौजूद लोगों को उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है और आरोपी पर की गयी त्वरित कार्यवाही से उन्हें अवगत भी कराया। वहीं कांग्रेस की कमेटी भी जल्द ही पीड़ित के घर पहुंच कर उनसे मुलाक़ात कर सकती है।
MP News : आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना की हो सीबीआई जांच : कांग्रेस
#MPNews #cmshivrajsinghchauhan #bjp #urinationcase #praveshshukla #chetnamanch