Tuesday, 16 April 2024

Prayagraj: मठ-मंदिर शक्ति, भक्ति और संस्कार का केंद्र रहे हैं : चंपत राय

Prayagraj News:  विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने सोमवार…

Prayagraj: मठ-मंदिर शक्ति, भक्ति और संस्कार का केंद्र रहे हैं : चंपत राय

Prayagraj News:  विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने सोमवार को यहां कहा कि मठ मंदिर शक्ति, भक्ति और संस्कार का केंद्र रहे हैं तथा इन्हीं केंद्रों को पुनः स्थापित करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

Prayagraj News

माघ मेला में विश्व हिंदू परिषद के शिविर में सोमवार को अखिल भारतीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख की दो दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए राय ने कहा कि आस्था के इन्हीं केंद्रों को हिंदू समाज के एकत्रीकरण का केंद्र बनाकर समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों से निपटा जा सकता है।

बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख जिवेशवर मिश्र ने कहा कि वैदिक सनातन जीवन मूल्यों की रक्षा, मठ मंदिरों के अधिग्रहण को रोकना, समान नागरिक संहिता एवं धर्मांतरण को रोकने के लिए संतों से संपर्क कर हम हिंदू समाज में जागरण का व्यापक अभियान चलाएंगे।

बैठक में अखिल भारतीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी और संगठन के केंद्रीय मंत्रियों समेत 100 से अधिक धर्माचार्य से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए।

WEF Report में स्थानीय निकायों में महिलाओं की भागीदारी की गणना को जरूरी माना : ईरानी

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच

Related Post