President Draupadi Murmu : देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को असम सरकार और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय की करोड़ों रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में माइनरबॉंड, सिलचर में इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के रेलहेट डिपो और दो राजमार्ग परियोजनाओं का उदघाटन शामिल है।
President Draupadi Murmu
गुवाहटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्टपति ने चाय के बागान क्षेत्रों में 100 मॉडल सेकेंडरी स्कूलों, तीन हजार मॉडल आंगनबाडी केंद्रों, दो राजमार्ग परियोजनाओं और अघहतोरी, गुवाहटी में आधुनिक कम कोचिंग टर्मिनल का शिलान्यास भी किया। राष्ट्रपति ने गुवाहटी से गुडलिंग दर्रें के लिए नागालैंड के शोखुवी और मेघालय के मंडीपाथर तक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Himachal Pradesh Elections Date: हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों का ऐलान, कब वोटिंग-कब नतीजे
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रारंभ की गई चिकित्सा, शिक्षा, रेलवे, सड़क, पेट्रोलियम और महिला सशक्तिकरण से संबंधित इन परियोजनाओं की कामना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन से व्यापार और रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे। परिवहन सुविधाओं में वृद्धि होगीऔर असम समेत पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि असम भारत में कच्चे तेल के कुल उत्पादन में 13 प्रतिशत का योगदान देता है। साथ ही भारत के कुल प्राकृतिक गैस उत्पादन में 15 प्रतिशत पूर्वोत्तर क्षेत्र से आता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि माइनरबॉन्ड में आज जिस अत्याधुनिक डिपो का उदघाटन किया गया, वह पूरी तरह बराक घाटी के साथ साथ त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम की पेट्रोलियम उत्पादों की आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार साबित होगा। राष्ट्रपति ने कहा कि केंद्र सरकार, असम समेत पूरे पूर्वोत्तर राज्यों में सड़क और रेल संपर्क पर विशेष ध्यान दे रही है।