Site icon चेतना मंच

पीएम मोदी ने दिया किसानों को तोहफा, वाराणसी में कर दी घोषणा

PM kisan 17th Kisht

PM kisan 17th Kisht

PM kisan 17th Kisht : पीएम मोदी ने वाराणसी में किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। मंगलवार शाम वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 9 करोड़ 26 लाख लाभार्थी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किश्त सौंपी । आपको बता दे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करती है। इस योजना के तहत किसानों को हर 4 महीने पर 2000 की किस्त दी जाती है और इस तरह किसानों को हर साल 6000 रूपये इस योजना के के तहत मदद के तौर पर  दिए जाते हैं।

वाराणसी से 17वीं क़िस्त जारी: 

अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की 16 किस्तें दी जा चुकी हैं, और 18 जून 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं किस्त भी जारी कर दी है, मोदी 3.0 सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त जारी करने का फैसला लिया था. बता दें कि 16वीं क़िस्त पीएम मोदी द्वारा 28 फरवरी,2024 को महाराष्ट्र के यवतमाल ज़िले से जारी की गयी थी.

कृषि सखी सर्टिफिकेट भी प्रदान किया

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लाभार्थी किसानों को 17वीं किस्त (PM kisan 17th Kisht) का हस्तांतरण किया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने  30000 से ज्यादा महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि सखी सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। इससे पहले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि मुझे खुशी है कि कृषि मंत्रालय में मुझे किसाने की सेवा करने का मौका मिल रहा है। और इसकी और भी ज्यादा खुशी है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बनारस पहुंचकर प्रधानमंत्री ने किसानों को इतना बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लगभग 20000 करोड़ की रकम देश के 9 करोड़ 30 लाख किसानों को सौंपी गई। वाराणसी में हुए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के कृषि मंत्री भी शामिल रहे।  सरकार ने देश के 12 राज्यों में कृषि सखी कार्यक्रम अभियान भी लॉन्च किया है। खेती किसानी में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया ङैै। गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडीशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश और मेघालय में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

PM kisan 17th Kisht

सात दोस्तों ने उत्तर प्रदेश के खजाने से उड़ाए डेढ़ सौ करोड़ रूपए

 

Exit mobile version