Site icon चेतना मंच

PSCSCCE 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इन पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां

Punjab Civil Services 2025

Punjab Civil Services 2025

Punjab Civil Services 2025 : पंजाब सिविल सेवा परीक्षा 2025 (PSCSCCE 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2025 तक पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 322 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

क्या है वैकेंसी डिटेल्स?

क्या है पात्रता मानदंड?

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि उन्हें प्रारंभिक परीक्षा देने की अनुमति हो। मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

आयु सीमा : उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 को 21 साल से कम और 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी तक चलेगी और इच्छुक उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करना होगा।

नामपल्ली कोर्ट में पेश हुए ‘पुष्पा’, अदालत ने किन शर्तों पर दी थी अल्लू अर्जुन को जमानत?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version