Site icon चेतना मंच

Punjab News: दो पाक संदिग्धों ने की घुसपैठ की कोशिश, BSF के जवानों ने खदेड़ा

Punjab News

Punjab News

Punjab News: पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की नापाक कोशिश की गई। बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दोनों संदिग्धों को खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि दोनों संदिग्ध वापस पाकिस्तान सीमा की ओर भाग गए। बता दें, दोनों संदिग्धों ने देर रात पठानकोट की पहाड़ीपुर पोस्ट से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थीं।

Punjab News

दोनों संदिग्धों के घुसपैठ की यह कोशिश थर्मल कैमरे में कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद बीएसएफ के जवान अलर्ट हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएफ की 121 बटालियन के जवानों द्वारा फायरिंग के बाद घुसपैठिए पाकिस्तान की सीमा की ओर भाग गए। पठानकोट में सीमा क्षेत्र के पास घुसपैठियों को देखने के बाद, डीआईजी सहित बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को संबंधित क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था। तो वहीं, आज भी सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

Advertising
Ads by Digiday

वहीं, दूसरी तरफ अमृतसर की सीमा चौकी दाओक के पास शुक्रवार देर रात करीब 9 बजकर 05 मिनट पर एक ड्रोन दिखाई दिया। जिसे बीएसएफ जवानों ने मार गिराया। इसके अलावा अमृतर की ही पंजग्राई सीमा चौकी में भी रात को ड्रोन की एक्टिविटी दिखाई दी, जिस पर जवानों ने फायरिंग की, उसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया।

Satyendar Jain का नया वीडियो वायरल जानें क्या है इस वीडियो में

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version