Rahul Gandhi : मोदी सरनेम को लेकर दिए गए उनके बयान पर मानहानि के मामले में दोषी करार दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत हाईकोर्ट ने कोई राहत नहीं दी है. इस केस में सूरत सेशन कोर्ट से फैसला आने से पहले राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर फिर निशाना साधा है.
Modi Surname Controversy : सूरत की सत्र अदालत ने खारिज की राहुल की याचिका
Rahul Gandhi :
राहुल गांधी ने ट्विट कर लिखा कि ‘एयरपोर्ट सेठ के, पोर्ट सेठ के, बिजली सेठ की, कोयला सेठ का,सड़कें सेठ की, खदानें सेठ की, ज़मीन सेठ की, आसमान सेठ का सेठ किसका? सेठ ‘साहेब’ का!’
एयरपोर्ट सेठ के, पोर्ट सेठ के,
बिजली सेठ की, कोयला सेठ का,
सड़कें सेठ की, खदानें सेठ की,
ज़मीन सेठ की, आसमान सेठ कासेठ किसका? सेठ ‘साहेब’ का! pic.twitter.com/qUIRYOrtOO
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2023