Rahul Gandhi : लोकसभा में विपक्षी नेता और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार देर रात दिल्ली के AIIMS अस्पताल का अचानक दौरा किया और वहां फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने इन लोगों से उनकी स्थिति के बारे में जाना और समझा कि किस तरह कड़ाके की सर्दी में वे अस्पताल में इलाज कराने आए अपने मरीजों के साथ सड़कों और फुटपाथों पर सोने को मजबूर हैं। राहुल गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि वे इन मरीजों के प्रति असंवेदनशील हैं और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर इस मुद्दे को उठाते हुए आरोप लगाया कि , मोदी सरकार और दिल्ली सरकार दोनों ही इन लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल हो गए हैं। उन्होंने लिखा, “दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है।” राहुल गांधी ने कहा कि एम्स में इलाज के लिए लोगों को महीनों इंतजार करना पड़ता है और इसके साथ ही उन्हें असुविधाओं और कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है।
राहुल आपके हैं pic.twitter.com/7HqHI6bheY
— Congress (@INCIndia) January 16, 2025
‘मरीजों ने जला रखी है उम्मीद की लौ’
उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “ठंडी जमीन, भूख और असुविधाओं के बीच मरीजों ने उम्मीद की लौ जला रखी है। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों ही जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रही हैं।” उनके इस दौरे के बाद कांग्रेस पार्टी ने सरकार की निंदा करते हुए इस मुद्दे को उठाया और इसे जनता के लिए एक गंभीर समस्या बताया। राहुल गांधी के AIIMS दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। Rahul Gandhi
रेलवे ने रद्द की दिल्ली-वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें क्या है वजह?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।