Saturday, 23 November 2024

RAHUL GANDHI को चाहिए LOVING और INTELLIGENT बीवी !

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi in Bharat Jodo Yatra) में व्यस्त चल रहे हैं।…

RAHUL GANDHI को चाहिए LOVING और INTELLIGENT बीवी !

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi in Bharat Jodo Yatra) में व्यस्त चल रहे हैं। सितंबर माह में कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा देश के कई बड़े राज्यों से गुजरते हुए 4 महीने के सफर को पूरा कर अब जम्मू-कश्मीर पहुंची है। जम्मू कश्मीर में एक इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई अहम सवालों के कुछ खास जवाब दिए हैं जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस इंटरव्यू में राहुल गांधी की निजी जिंदगी से जुड़े कई छोटे-बड़े पहलुओं पर चर्चा की गई, इस दौरान उन्होंने अपने निजी जिंदगी के कुछ अनुभव, आदतों और पसंद को साझा किया।

आइए जानते हैं इंटरव्यू में राहुल गांधी से पूछे गए कुछ खास सवाल और उसके जवाब के बारे में –

सोशल मीडिया पर सामने आए इंटरव्यू के वीडियो में राहुल गांधी से उनकी पहली नौकरी और पहली पगार के बारे में सवाल किया गया। इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्हें पहली नौकरी लंदन की ‘मॉनिटर ‘ नाम की स्ट्रैटेजिक कंसलटिंग कंपनी में मिली थी। इस कंपनी में काम करते हुए उन्हें वेतन के तौर पर करीब ढाई हजार पाउंड मिले थे।

खाने-पीने के सवाल पर यह था राहुल गांधी का जवाब –

राहुल गांधी से इंटरव्यू में जब उनके खाने की पसंद को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने जवाब दिया कि -“मैं हर चीज खाता हूं। मुझे जो भी मिल जाता है मैं खा लेता हूं। हालांकि मुझे कटहल और मटर पसंद नहीं है। जब मैं घर पर होता हूं, तो खाने पीने को लेकर काफी सख्त रहता हूं। यहां यात्रा के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं है मैं कश्मीरी पंडित के घर में पैदा हुआ हूं, जो उत्तर प्रदेश आ गए थे। मेरे पिताजी पारसी थे तो घर का खाना भी सामान्य ही रहता है।”

गुस्से को कंट्रोल करने के लिए राहुल गांधी करते हैं यह उपाय –

इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि जब उन्हें बहुत अधिक गुस्सा आता है, तब वह एकदम शांत हो जाते हैं। और कुछ हीलिंग वर्ड्स के जरिए मन को शांत करने का प्रयास करते हैं।

शादी के लिए Rahul Gandhi ढूंढ रहे हैं ऐसी लड़की –

राहुल गांधी से जब इंटरव्यू में उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि – “जब कोई सही लड़की मिलेगी तो शादी कर लूंगा। एक ही शर्त है कि लड़की इंटेलिजेंट और बेहद लविंग होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार –

इंटरव्यू के दौरान जब राहुल गांधी से पूछा गया कि अगर आप देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो क्या करना चाहेंगे ? इसके जवाब में राहुल ने कहा कि -मैं प्रधानमंत्री बन देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करना चाहूंगा। छोटे-मोटे व्यापार में लगे लोगों की मदद करना चाहूंगा। इन लोगों को इस वक्त बड़े व्यापार में ले जाने की जरूरत है। इसके अलावा किसान, मजदूर और बेरोजगार युवा इस वक्त बहुत ही बुरे वक्त से गुजर रहे हैं। उन्हें सुरक्षा देना चाहूंगा।”

National News : परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर अण्‍डमान निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण

Congress Leader Rahul Gandhi, Rahul Gandhi marriage, Rahul Gandhi in Bharat Jodo Yatra, Bharat Jodo Yatra in Jammu -Kashmir

Related Post