Site icon चेतना मंच

राहुल गांधी शुरू करेंगे ‘भारत डोजो यात्रा’, जानें ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से कितनी अलग?

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi : देशभर में 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में राहुल गांधी जिउ-जित्सु मार्शल आर्ट्स की करते दिख रहे हैं। वहीं वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वो हर रोज जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस किया करते थे, जिसमें उनके साथ कई और लोग भी शामिल होते थे। उन्होंने ये भी बताया कि अब वो ‘भारत डोजो यात्रा’ शुरू करने वाले हैं।

राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, जब हमने हजारों किलोमीटर की यात्रा की तो हमारे कैंपसाइट पर हमारा रूटीन था कि हम हर शाम जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस किया करते थे, जो चीज फिट रहने के एक बहुत सिंपल तरीके साथ शुरू हुई वह तेजी से एक कम्युनिटी एक्टिविटी में बदली है, जिसमें उन शहरों के साथी यात्रियों और युवा मार्शल आर्ट छात्रों को एक साथ लाया गया जहां हम रुके थे।

नेशनल स्पोर्ट्स डे Rahul Gandhi

हमारा मकसद युवाओं के दिमागों को ‘जेंटल आर्ट’ की सुंदरता से परिचित कराना था। ध्यान, जिउ-जित्सु, ऐकिडो और अहिंसक संघर्ष समाधान तकनीकों का मेल होता है। हमारा उद्देश्य उनमें हिंसा को सज्जनता में बदलना था, उन्हें अधिक दयालु और सुरक्षित समाज बनाने के लिए टूल्स देना है। इस नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर मैं आप सभी के साथ अपना अनुभव साझा करना चाहता हूं, उम्मीद करता हूं कि आप में से कुछ को ‘जेंटल आर्ट’ की प्रैक्टिस करने के लिए इंस्पायर किया जा सकेगा।

क्या है डोजो? Rahul Gandhi

अब आप यह सोच रहे होंगे कि अखिरकार डोजो होता क्या है? जिसकी यात्रा राहुल गांधी शुरू करने के लिए कह रहे है। दरअसल यह डोजो एक मार्शल आर्ट के ट्रेनिंग हॉल या स्कूल को कहते है। राहुल गांधी के शेयर किए गए वीडियो में भी बच्चों के साथ मार्शल आर्ट करते दिख रहे हैं। राहुल गांधाी का डोजो यात्रा शुरू होने वाली है कैप्शन में लिखने का मतलब विरोधियों को साथ सियासी मार्शल आर्ट करना हो सकता है।

हरियाणा की तिगांव सीट पर चल रही है ललित नागर की लहर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version