Monday, 7 October 2024

Rahul Gandhi’s visit to Manipur : मणिपुर के मोइरांग शहर में आज राहत शिविरों का दौरा करेंगे राहुल गांधी

इंफाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मणिपुर के मोइरांग शहर में राहत शिविरों का दौरा करेंगे। पार्टी…

Rahul Gandhi’s visit to Manipur : मणिपुर के मोइरांग शहर में आज राहत शिविरों का दौरा करेंगे राहुल गांधी

इंफाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मणिपुर के मोइरांग शहर में राहत शिविरों का दौरा करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांधी दिन में मणिपुर की राजधानी में राहत शिविरों का दौरा करने के साथ ही इंफाल में कुछ बुद्धिजीवियों तथा नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

Rahul Gandhi’s visit to Manipur

Noida News : बुलेट ट्रेन के नाम पर एक कंपनी ने दूसरी कंपनी को ठगा

चुराचांदपुर के राहत शिविरों में भी गए थे राहुल गांधी

राहुल ने बृहस्पतिवार को चुराचांदपुर में राहत शिविरों का दौरा किया था, जो जातीय दंगों से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है। जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर के चुराचांदपुर में राहत शिविरों के राहुल गांधी के दौरे को लेकर उस वक्त नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब कांग्रेस नेता के काफिले को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया। उन्हें अपने गंतव्य तक हेलीकॉप्टर से जाना पड़ा। राहुल गांधी स्थानीय समुदायों को सांत्वना देने के लिए मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।

Rahul Gandhi’s visit to Manipur

MP News : पुलिस से नाराज केंद्रीय मंत्री ने की पुलिस की सुरक्षा छोड़ने की घोषणा

तीन मई को शुरू हुई थी जातीय हिंसा

गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में रहती है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#rahulgandhi #manipur #manipurviolence #tourofmanipur

Related Post1