Tuesday, 15 October 2024

RAHUL IN KASHMIR: गुलमर्ग पहुंचे राहुल गांधी, स्कीइंग की

RAHUL IN KASHMIR: गुलमर्ग (कश्मीर)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिनों के निजी दौरे पर बुधवार को उत्तरी…

RAHUL IN KASHMIR: गुलमर्ग पहुंचे राहुल गांधी, स्कीइंग की

RAHUL IN KASHMIR: गुलमर्ग (कश्मीर)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिनों के निजी दौरे पर बुधवार को उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग पहुंचे और स्कीइंग की।

RAHUL IN KASHMIR

हाल ही में राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत श्रीनगर पहुंचे थे। राहुल गांधी गुलमर्ग जाते समय थोड़ी देर के लिए तंगमर्ग में रुके। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दिए और सिर्फ उन्हें नमस्कार किया।

गुलमर्ग में राहुल गांधी ने गोंडोला केबल कार की सवारी भी की और फिर स्कीइंग की। कांग्रेस नेता ने वहां मौजूद कई पर्यटकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले एक पर्यटक ने कहा, हम सौभाग्यशाली हैं कि यहां हमारी राहुल गांधी से मुलाकात हो गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी निजी दौरे पर यहां पहुंचे हैं और कश्मीर घाटी में एक निजी कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने उनके दौरे के संदर्भ में विवरण नहीं दिया।

SUPRIME COURT NEWS: उम्रकैद बरकरार, गवाहों की संख्या नहीं गुणवत्ता मायने रखती है:एससी

PRADARSHAN IN DELHI: लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग, दिल्ली में प्रदर्शन

UP NEWS: आयुष स्वास्थ्य पर्यटन में है रोजगार की असीम संभावनाएं:मुख्यमंत्री

CBSC BOARD EXAM: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, 38 लाख छात्र देंगे परीक्षा

 

Related Post