Wednesday, 24 April 2024

Railway News अब ट्रेन में मां के साथ बच्चे के लिए बेबी बर्थ, जानिए क्या है नियम

Railway News : ट्रेन में सफर (Railway News) करने से पहले यदि आप रिजर्वेश्न कराते हैं तो उसके फार्म में…

Railway News अब ट्रेन में मां के साथ बच्चे के लिए बेबी बर्थ, जानिए क्या है नियम

Railway News : ट्रेन में सफर (Railway News) करने से पहले यदि आप रिजर्वेश्न कराते हैं तो उसके फार्म में बच्चों के लिए एक आप्शन आता है। यानि की 12 साल से छोटी उम्र के बच्चे की जानकारी देनी होती है। जिसके आधार पर रेलवे पांच से 12 वर्ष तक के बच्चे का भी किराया वसूलता है। अब रेलवे ने ट्रेन में मां के साथ सफर करने वाले वाले बच्चों के लिए बेबी बर्थ की व्यवस्था कर दी है।

Railway News

बच्चों के साथ यात्रा करने वाली माताओं के लिए रेलवे ने बेबी बर्थ लगाई है। प्रयोग के तौर पर अभी इसे लखनऊ मेल की निचली बर्थ में लगाया है। यात्रियों की मांग पर इसे अन्य ट्रेनों में लगाने की योजना भी बनाई जा रही है।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार बेबी बर्थ निचली बर्थ से जुड़ी होगी, जिसे उपयोग में न होने के दौरान नीचे की तरफ मोड़कर रखा जा सकेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बेबी बर्थ 770 मिलीमीटर लंबी और 255 मिलीमीटर चौड़ी होगी, जबकि इसकी मोटाई 76.2 मिलीमीटर रखी गई है। लखनऊ मेल 12229/30 में 27 अप्रैल को एसी -3 कोच की निचली सीट संख्या 12 और 60 में बेबी बर्थ लगाई गई।

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि यह प्रयोग के आधार पर किया गया है और जब हमें यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी, तब इसका विस्तार किया जाएगा। कुछ और ट्रेन में इसे लगाने तथा लोगों की प्रतिक्रियाएं जानने के बाद हम रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र में जरूरी विवरण डालेंगे, जहां इसे बुक करने का अनुरोध किया जा सकता है।

अधिकारी ने बताया कि बेबी बर्थ बुकिंग व्यवस्था वैसे ही होगी, जैसे हम फिलहाल वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट की पेशकश करते हैं। यात्री के यह बताने पर कि वह बच्चे के साथ यात्रा करेगा, हम उसे यह सीट दे देंगे। सूत्रों ने कहा कि इस सुविधा का विस्तार होने एवं उसका वाणिज्यीकरण होने के बाद उसका उपयेाग करने वाली महिलाओं को इस सेवा के लिए अधिक भाड़ा देना होगा। रेलवे फिलहाल 5 से 12 साल के बच्चों के लिए पूरा किराया वसूलता है, पहले यह किराये का 50 फीसदी राशि होती थी।

Related Post