Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1506
lang="en-US"> रेलवे ने कोरोना गाइडलाइंस को छह माह के लिए फिर बढ़ाया - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1506
Site icon चेतना मंच

रेलवे ने कोरोना गाइडलाइंस को छह माह के लिए फिर बढ़ाया

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय यात्रियों को अभी किसी प्रकार की छूट देने के मूड में नहीं है। जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने अपने कोरोनावायरस (COVID19) दिशानिर्देशों को छह महीने के लिए या अगले निर्देश तक बढ़ा दिया है। साथ ही यदि कोई भी व्यक्ति रेलवे परिसर और ट्रेनों में बिना मास्क के पकड़ा गया तो उसे 500 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ेगा। बता दें कि पितृ पक्ष के समाप्त होने और नवरात्रि आगमन के साथ ही भारत में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे समय में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में रेलवे ऐसी किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है जिससे कोरोना के मामलों में इजाफा हो और इसके चलते लोगों को संकट में डाला जाए।

बता दें कि इसी वर्ष अप्रैल माह में भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर मास्क पहने जाने को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके तहत रेलवे स्टेशनों पर लोगों के मास्क पहनने को लेकर खास गाइडलाइंस जारी की गईं थीं। गाइडलाइन के अनुसार रेलवे परिसर में या फिर ट्रेन के अंदर मास्क ना पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया गया था। भारतीय रेलवे ने उस गाइडलाइंस को अगले 6 महीनों के लिए बढ़ा दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार त्योहार में यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरे बढ़ोत्तरी की है। मुंबई रूट पर यात्री लोड सबसे अधिक होता है। इसे देखते हुए रेलवे ने मुंबई रूट पर चल रहीं 18 त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरे 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिए हैं। दरभंगा, मंडुआडीह, लखनऊ, गोरखपुर से कानपुर होकर मुंबई आने जाने वाली यह सभी ट्रेनें मुंबई के लिए चलाई जा रही हैं। इन सभी ट्रेनों के फेरे 31 अक्टूबर तक समाप्त हो रहे थे। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के फेरे पांच माह के लिए बढ़ाए गए हैं।

देश में इस समय कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख से अधिक है। कोरोना की वजह से अब तक देश में 4,45,768 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3,27,83,741 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले साल से लेकर अब तक भारत में कोरोना के कुल मामले 3,35,31,498 हैं। इन दिनों कोरोना वायरस का फैलाव थोड़ा धीमा जरूर हुआ है, लेकिन कुछ जगहों पर मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। दिल्ली में मामले फिर से बढ़ने लगे हैं वहीं महाराष्ट्र में तो कुछ जगहों पर लॉकडाउन तक लगा दिया गया है।

Exit mobile version