CM Deputy CM Diya Kumari

Rajasthan New CM : राजस्थान में भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न हो गई है। जयपुर में आयोजित इस बैठक में सांगानेर विधानसभा सीट से पहले पहली चुनाव जीत कर विधायक बने भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके साथ राजस्थान में दो डिप्टी सीएम भी होंगे।

Rajasthan New CM

मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने के बाद हुई प्रेसवार्ता में मुख्य पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि बैठक में राज्य की पूर्व सीएम और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने विधायक भजन लाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। राजनाथ सिंह ने बताया कि इसके साथ ही राजकुमारी दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को ​राजस्थान में उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। वहीं वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के स्पीकर बनाए जाएंगे।

राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास के शिखर पर पहुंचेगा।

पर्ची में था नाम

विधायक दल की बैठक शुरू होते ही राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के हाथ में एक पर्ची और मोबाइल फोन था। मंच पर बैठने के दौरान वसुंधरा राजे ने अपना मोबाइल फोन तो सामने रखी मेज पर रख दिया लेकिन पर्ची उनके हाथ में लगातार रही। इसी पर्ची में स्वर्ण जाति से आने वाले भजन लाल शर्मा का नाम लिखा हुआ था। भजन लाल शर्मा के नाम की घोषणा होते ही पार्टी कार्यालय के बाहर मौजूद उनके समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता खुशी में रोने लगे।

बड़ी खबर : राजस्थान में वसुंधरा राज खत्म, भजन लाल शर्मा होंगे नए सीएम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।