Site icon चेतना मंच

Rajasthan News किरोडीलाल मीणा तथा राज्यवर्धन राठौर समेत 17 बने मंत्री

Rajasthan News

Rajasthan News

Rajasthan News : राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की सरकार का विधिवत गठन हो गया है। राजस्थान के नए मंत्रिमंडल में 17 मंत्री बनाए गए हैं। पूरे राजस्थान प्रदेश में कई दिनों से अटकलें लग रही थीं कि राजस्थान की नई सरकार में कौन-कौन विधायक अथवा नेता मंत्री बनेगा। शनिवार को राजस्थान के 12 कैबिनेट तथा 5 राज्य मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। एक सादे समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।

Rajasthan News in hindi

यें बने राजस्थान के नए मंत्री

आपको बता दें कि राजस्थान में नए मंत्रिमंडल में अनेक महत्वपूर्ण नेताओं को शामिल किया गया है। राजस्थान की भजनलाल सरकार में पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ ही साथ गजेंद्र सिंह खींवसर, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, बाबूलाल खराड़ी, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमन्त मीणा तथा कन्हैयालाल चौधरी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वहीं राजस्थान की भजनलाल सरकार में संजय शर्मा, गौतम कुमार, झब्बर सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, हीरालाल नगर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए हैं।

राजस्थान में बीजेपी ने एक राज्यसभा सांसद समेत कुल सात सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था। तीन सांसद चुनाव हार गए और चार जीते हैं। राजस्थान में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले सांसदों की लिस्ट में किरोड़ीलाल मीणा, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह और दीया कुमारी जैसे नाम हैं। दीया कुमारी को तो पार्टी ने डिप्टी सीएम पहले बना दिया है। अब राज्यवर्धन सिंह राठौड तथा किरोडीलाल मीणा को भी मंत्री बनाकर संतुलन साधा गया है।

नए साल के जश्न पर रहेगा बाबा की पुलिस का पहरा, New Year पार्टी को लेकर UP पुलिस ने जारी कर दी गाइड लाइन

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version