Site icon चेतना मंच

Rajsthan News : राजस्थान के झुंझुनू में ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत

Rajsthan News

Rajsthan News

Rajsthan News:  राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में गिर जाने से छह महिलाओं और दो नाबालिगों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए।  घटना देर शाम को उस समय हुई, जब ये लोग पहाड़ी की चोटी पर स्थित एक मंदिर से लौट रहे थे। झुंझुनू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने कहा कि सभी घायलों को झुंझुनू और सीकर जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Rajsthan News

झुंझुनू के कलेक्टर खुशाल यादव ने कहा कि जानकारी के अनुसार, कुल 34 व्यक्तियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया था और उनमें से आठ की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतकों में छह महिलाएं और दो नाबालिग शामिल हैं, जबकि जीवित बचे लोगों में से कई पुरुष हैं।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित मनसा माता मंदिर से लौट रहे थे, जहां एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था और यह घटना मंदिर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर हुई। यादव ने बताया कि ऐसा लगता है कि चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह खंभे से टकराकर खाई में गिर गई।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया और मुआवजे की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान के झुंझुनू में हुई ट्रैक्टर दुर्घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’

पुलिस ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर जीवित बचे लोगों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही राज्य के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी उदयपुर वाटी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और अधिकारियों व स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली।

अब जल्दी ही दिल्ली से मेरठ तक का सफ़र करें इस खास रेल से, Rapid Rail का प्रथम चरण है तैयार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version