Site icon चेतना मंच

मरूभूमि में सिहासन के लिए शक्ति प्रदर्शन, वसुंधरा के घर विधायकों का जमावड़ा

Rajasthan News

Rajasthan News

Rajasthan News : राजस्थान में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब नई भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हलचल तेज हो गई है। मरूभूमि में सिंहासन के लिए शक्ति प्रदर्शन भी तेज हो गया है। जयपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। हालांकि, भाजपा आलाकमान ने फिलहाल अपना रूख स्पष्ट नहीं किया है। विधायक दल की बैठक बुलाने को लेकर भी अधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन मंगलवार शाम अथवा बुधवार सुबह तक विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है।

Rajasthan News in hindi

उधर, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने 68 विधायकों से बात की है। आज सुबह भी 7 विधायक उनसे मिलने उनके आवास पर पहुंचे। भाजपा विधायक कालीचरण सराफ का दावा है कि कल वसुंधरा से 70 भाजपा विधायकों ने भेंट की थी।

सोमवार सुबह प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी जयपुर से दिल्ली पहुंचे है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय विधिमंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई वरिष्ठ नेता भी दिल्ली में है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर में ही रहकर नये विधायकों से मिल रही है।

बताया जा रहा है कि राजस्थान का फैसला मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ ही हो सकता है। इस बीच वसुंधरा से मिलने पहुंचे विधायकों में शामिल बहादुर सिंह कोली, विजय सिंह चौधरी व समाराम गरासिया ने कहा कि वसुंधरा प्रदेश की जनता की मांग है। वसुंधरा को सीएम बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम का फैसला शीर्ष नेतृत्व को करना है। लेकिन हमारी राय पूछी जाएगी तो वसुंधरा का नाम आगे करेंगे। सभी विधायकों का उन्हें समर्थन है।

वसुंधरा से मिलने पहुंचने वाले विधायकों में बाबू सिंह राठौड़,कालीचरण सराफ, गजेंद्र सिंह खींवसर, प्रेम चंद बैरवा, गोविद रानरपुरिया, ललित मीणा, कालूलाल मीणा, के.के.विश्नोई, सुरेश रावत,शंकर सिंह रावत, भागचंद, राधेश्याम बैरवा, रामस्वरूप लांबा आदि प्रमख विधायकों ने मुलाकात की है। सीएम पद के लिए वसुंधरा के अतिरिक्त शेखावत, मेघवाल और वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर भी दौड़ में है।
राजस्थान में सीएम के मुददे पर दिल्ली में भी पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक हो रही है।

तेलंगाना में रेवंत रेड्डी का सीएम बनना तय

तेलंगाना में रेवंत रेड्डी का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. रेवंत रेड्डी तेलंगाना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. सूत्रों के मुताबिक, रेवंत रेड्डी आलाकमान की पहली पसंद हैं। वे कल या गुरुवार को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि आज सीएम का नाम तय किया जाएगा।

वरिष्ठ उत्तम कुमार रेड्डी और भट्टी विक्रमार्क ने भी सीएम के पद पर अपनी दावेदारी पेश की है. हालांकि, हाईकमान ने उन्हें डिप्टी सीएम या अच्छा पोर्टफोलियो देने की बात कही है. कांग्रेस आलाकमान ने तेलंगाना में रोटेशनल सीएम जैसे किसी भी फॉर्मूले पर बात करने से इनकार कर दिया है।

तीन राज्यों में मुख्यमंत्री पद के 12 दावेदार मैदान में, किसकी चमकेगी किस्मत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version