Wednesday, 24 April 2024

Rajasthan News : चंबल नदी में डूबने से एक महिला सहित दो श्रद्धालुओं की मौत, पांच लापता

जयपुर। राजस्थान के करौली जिले के मंडरायल थाना क्षेत्र में शनिवार को मध्य प्रदेश से कैला देवी के दर्शन करने…

Rajasthan News : चंबल नदी में डूबने से एक महिला सहित दो श्रद्धालुओं की मौत, पांच लापता

जयपुर। राजस्थान के करौली जिले के मंडरायल थाना क्षेत्र में शनिवार को मध्य प्रदेश से कैला देवी के दर्शन करने जा रहे सात श्रद्धालु चंबल नदी में डूब गए।

Rajasthan News

UP News : हड़ताल के बीच योगी सरकार हुई सख्त, 22 FIR दर्ज, 6 अधिकारी भी सस्पेंड

पुलिस अधीक्षक नारायण लाल टोगस ने बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के दो परिवारों के 17 लोग शनिवार सुबह करौली के कैलादेवी के दर्शन के लिये चंबल नदी को पार कर थे। उन्होंने बताया कि पानी के बहाव के कारण गहराई में जाने से सात लोग डूब गये, वहीं, 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि चंबल नदी में डूबे सात लोगों में से दो के शव बरामद कर लिये गये हैं, जबकि पांच लोगों की तलाश जारी है। नदी में मिले शवों की शिनाख्त देवकीनंदन और कल्लो के रूप में की गई है।

Rajasthan News

Political : जेपीसी की मांग पर कोई समझौता संभव नहीं : रमेश

करौली के जिलाधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश से 17 लोग कैलादेवी मेले में भाग लेने के लिये आ रहे थे। चंबल नदी पार करते समय बहाव की वजह से वो लोग उसमें बह गये। उसमें से 10 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। दो शवों को नदी से निकाल लिया गया है, जबकि अन्य पांच लापता लोगों की तलाश के लिये बचाव अभियान जारी है।

मंडायल थाने के पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश ने बताया कि लापता पांच लोगों की तलाश के अभियान में गोताखोरों के दल के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण और अन्य लोगों की मदद ली जा रही है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post