Site icon चेतना मंच

Rajasthan : राजस्थान की राजनीति के लिए बेहद खास होने वाला है 4 मार्च का दिन, जानें क्यों ?

Rajasthan Politics

Rajasthan Politics

Rajasthan Politics : कल यानि 4 मार्च का दिन राजस्थान की राजनीति के लिए बेहद ही खास होने वाला है। भारतीय जनता युवा मोर्चा जयपुर में युवा आक्रोश महाप्रदर्शन करने जा रहा है। इस दिन युवाओं द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इन दोनों घटनाओं को कई राजनीतिक नजरियों से देखा जा रहा है।

Rajasthan Politics

युवा आक्रोश महा-प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजयुमो ने विधानसभा घेराव का कार्यक्रम बनाया है। इसे युवा आक्रोश महा-प्रदर्शन का नाम दिया गया है। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नेहरु सिंह गुर्जर का कहना है की युवा मोर्चा कार्यकर्ता युवाओं के बीच जाकर युवा आक्रोश महा-संपर्क भी करेगा। इस आयोजन को लेकर एक बार फिर से राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

बेरोजगारी भत्ता को लेकर उठाया सवाल

नेहरु सिंह गुर्जर ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र के माध्यम से राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों से मुंह मोड़ लिया।

मुख्यमंत्री संबल योजना का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि इस योजना में हर साल में अधिकतम दो लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान किया गया है, लेकिन राजस्थान में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 1738750 है। यह आंकड़ा पंजीकृत बेरोजगारों का है, जबकि वास्तविक बेरोजगार इससे कई गुना अधिक हैं। इस परिस्थिति में यह शर्मनाक है कि राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री युवा संबल योजना पांच साल में केवल 10 लाख बेरोजगार युवाओं के लिए सोच पा रही है।

पेपर लीक मुद्दे पर होगा घेराव

राजस्थान में पिछले चार साल में करीब 18 से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हुए और करीब 10 हजार नौजवानों ने आत्महत्या की है। इनमें करीब 2400 विद्यार्थी शामिल हैं। इसी क्रम में शनिवार-रविवार को रीट मुख्य परीक्षा में पाई गई अनियमितता सरकार की युवाओं के प्रति उदासीनता को दर्शाती है।

UP Crime : प्यार से पगलाए होमगार्ड पिता ने अपनी ही बेटी को मार डाला

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version