Wednesday, 18 September 2024

Rajasthan Weather : राजस्थान में जारी है कड़ाके की ठंड, बारिश की भी बनी हुई है संभावना

राजस्थान (Rajasthan Weather) में अभी भी भीषण ठंड का सितम जारी है। मौसम विभाग के अनुसार सीकर में बीते चौबीस…

Rajasthan Weather : राजस्थान में जारी है कड़ाके की ठंड, बारिश की भी बनी हुई है संभावना

राजस्थान (Rajasthan Weather) में अभी भी भीषण ठंड का सितम जारी है। मौसम विभाग के अनुसार सीकर में बीते चौबीस घंटों में शून्य से -2.3 की बीच तापमान दर्ज किया गया है। शीत लहर ने लोगों को घरों में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया है। वहीं यह जानकारी भी दी गयी कि अगले चौबीस घंटों में राज्य में बारिश और ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है। जो ठंड को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम करेगी।

फतेहपुर(सीकर ) और चूरू रहे सबसे ठंडे

मौसम विभाग के द्वारा प्रदान की गयी जानकारी के अनुसार Rajasthan Weather में सबसे ज्यादा गिरावट फतेहपुर (सीकर ) और चूरू में दर्ज की गयी। फतेहपुर में तापमान शून्य से -2.3 के बीच रहा तो वहीं चूरू में भी शून्य से -0.5 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़का। इसके अलावा कई और इलाकों में भी तापमान न्यूनतम बना रहा जैसे बीकानेर में 1.9 डिग्री, पिलानी में 2.7, फलोदी में 2.8, हनुमानगढ़ में 2 डिग्री, करोली में 2 डिग्री और वनस्थली में 3.8 डिग्री आदि। अन्य कई जगहों का तापमान चार डिग्री से ऊपर भी रहा। मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी राज्य में चलने वाली शीत लहर का प्रकोप अगले 24 घण्टे तक देखा जा सकता है। हालांकि आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण चलने वाली गर्म हवाओं से Rajasthan Weather के तापमान में कुछ इजाफा देखा जा सकता है जो कि 3 से 5 डिग्री तक की बढ़त को दिखायेगा।

28 जनवरी को ही बने हुए हैं बारिश एवं हल्की ओलावृष्टि के आसार

पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही Rajasthan Weather में फेरबदल देखी जा सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 28 जनवरी के दिन दोपहर से ही राजस्थान में बारिश देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि राज्य के दक्षिण पश्चिम भागों को छोड़कर अधिकांश भाग में मेघ गर्जना के साथ बारिश देखी जा सकती हैं और इसके साथ ही हल्की ओलावृष्टि के भी आसार बने हुए हैं।

Corona Virus: नहीं रुक रहा कोरोना का प्रकोप, सामने आए 132 नए मामले

Related Post1