Thursday, 20 March 2025

बिस्तर के नीचे नोटों की गड्डी दबाकर सोते थे रजनीकांत प्रवीण, छापा पड़ते ही खुली सच्चाई

Rajinikanth Praveen : बिहार के बेतिया जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ विजिलेंस विभाग की छापेमारी…

बिस्तर के नीचे नोटों की गड्डी दबाकर सोते थे रजनीकांत प्रवीण, छापा पड़ते ही खुली सच्चाई

Rajinikanth Praveen : बिहार के बेतिया जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ विजिलेंस विभाग की छापेमारी ने बड़े पैमाने पर सुर्खियां बटोर रही है। पटना से आई विजिलेंस टीम ने DEO के आवास पर छापेमारी की थी इस दौरान रजनीकांत प्रवीण के आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। जानकारी के मुताबिक, नोटों की गड्डियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि उन्हें गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी।

भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद की गई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में की जा रही है। उनके खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं, अवैध संपत्ति रखने और अन्य भ्रष्टाचार के आरोप पहले ही लगाए जा चुके थे। सूत्रों के मुताबिक, डीईओ के खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज की गई थीं जो अब विजिलेंस जांच का हिस्सा बनी हैं। बता दें कि, विजिलेंस विभाग ने उनके घर के अलावा अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की है। बता दें कि, छापेमारी के दौरान किसी भी व्यक्ति को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है जिससे ये मामला और गंभीर होता जा रहा है।

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

स्थानीय प्रशासन और विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, बेतिया के इस बसंत बिहार कॉलोनी इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। डीईओ के घर से बरामद नकदी की कुल राशि और अन्य दस्तावेजों की जांच अभी जारी है। इस मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि विजिलेंस टीम की कार्रवाई कई घंटों से चल रही है और उनके ठिकानों पर जांच जारी है।

शहीद इंस्पेक्टर का अंतिम संस्कार, बेटा बोला-पापा आँखें खोलो

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Related Post