Wednesday, 24 April 2024

Rajsthan News: शॉर्ट फ़िल्म “मेरा हीरो-4” होगी 18 नवम्बर को रिलीज़

Rajsthan News: झुंझुनूं। बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित हिंदी शॉर्ट फ़िल्म “मेरा हीरो पार्ट-4” शुक्रवार 18 नवम्बर को रिलीज…

Rajsthan News: शॉर्ट फ़िल्म “मेरा हीरो-4” होगी 18 नवम्बर को रिलीज़

Rajsthan News: झुंझुनूं। बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित हिंदी शॉर्ट फ़िल्म “मेरा हीरो पार्ट-4” शुक्रवार 18 नवम्बर को रिलीज हो रही है। डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं बैनर तले बनी इस फ़िल्म के लेखक, निर्माता व डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी है।

Rajsthan News

फिल्म के डायरेक्टर मनोज ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से इस फ़िल्म का निर्माण समाज में शिक्षा एवं संस्कारों की एक नई अलख जगाने के उद्देश्य से किया है। अगर बेटे शिक्षित और संस्कारवान होगें तो समाज में बेटियां स्वतः ही सुरक्षित हो जाएंगी।

डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जायेगी। दर्शक इस फिल्म को यूटूब के माध्यम से देख सकेंगे। इस फ़िल्म के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शुभकामना संदेश प्रेषित कर चुके हैं।

Uttar Pradesh घर से काम कराने वाली कंपनियों को यूपी सरकार देगी छूट

Uttar Pradesh नोएडा के डीएम सहित इन ​अफसरों को मिलने वाला है प्रमोशन

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post