Friday, 29 November 2024

राजस्थान के दौरे पर यूपी के सीएम योगी, कांग्रेस पर खूब बरस रहे

Rajsthan News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को राजस्थान के अलवर दौरे पर रहे। तिजारा में उन्होंने…

राजस्थान के दौरे पर यूपी के सीएम योगी, कांग्रेस पर खूब बरस रहे

Rajsthan News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को राजस्थान के अलवर दौरे पर रहे। तिजारा में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर बरसे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की सरकार गौ तस्करों का महिमा मंडन करती है, लेकिन संतों के आश्रम पर बुलडोजर चलवाती है।

Rajsthan News

कांग्रेस पर जमकर बरसे योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ अलवर की तिजारा विधानसभा से बीजेपी प्रत्यािशी भगवाधारी बाबा बालकनाथ के नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। इस दौरान सीएम योगी ने आतंकवाद को लेकर कहा कि सरदार पटेल ने कश्मीमर को भारत का अभिन्न अंग बनाया। लेकिन कांग्रेसी नेता जवाहरलाल नेहरू ने यहां भी समस्या पैदा कर दी। जिसके चलते आतंकवाद ने पैर पसार लिए। इसके बाद जब बीजेपी सरकार आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर को समस्या मुक्त किया। वहां से आतंकवाद को मिटाने के लिए कदम उठाए।

कन्हैया लाल हत्याकांड को भी सीएम ने उठाया

जनसभा के दौरान सीएम योगी ने उदयपुर में हिंदू दर्जी कन्हैया लाल की हत्या का भी जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब लोग जानते हैं कि कन्हैया लाल की हत्या कैसे हुई। आप यह भी जानते हैं कि वह घटना अगर उत्तर प्रदेश में हुई होती तो हत्या करने वाले लोगों के साथ क्या होता ? लेकिन यहां क्याें हुआ। इससे भी आप सभी वाकिफ हैं।

इजराइल की सीएम ने की तारीफ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में इजराइल की तारीफ करते हुए कहा कि देख रहे हैं ना कि इजराइल गाजा में तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचल रहा है। एकदम सटीक निशाना मारकर सही तरह से कुचल रहा है। सीएम योगी ने आगे कहा कि तालिबान का इलाज केवल बजरंग बली की गदा ही है।

‘गौ तस्करों का महिमा मंडन करती है कांग्रेस’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जहां-जहां बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है। वहां सुरक्षा और विकास दोनों है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वो करके दिखा दिया। प्रधानमंत्री मोदी देश को नई ऊचाइयों पर लेकर गए। मैं कांग्रेस सरकार से पूछना चाहता हूं कि यूपी में डबल इंजन की सरकार है। वहां हमने 10 करोड़ लोगों को फ्री चिकित्सा का बीमा दे रखा है। लेकिन राजस्थान कहां है? राजस्थान का पैसा राजस्थान के ही लोगों के काम नहीं आ रहा। एक तरफ आप गौ तस्करों का महिमा मंडन करते हैं, वहीं दूसरी तरफ आप संतों के आश्रम पर बुलडोजर चलवाते हैं।

25 नवंबर को होगें विधानसभा चुनाव

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ अलवर की तिजारा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ के नामांकन में शामिल होने के लिए आए थे। बताते चलें कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। 3 दिसंबर को मतगणना के बाद चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी।

कौन है बाबा बालकनाथ

राजस्थान के अलवर से बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ मस्तनाथ मठ के महंत हैं। बाबा बालकनाथ मस्तनाथ मठ के आठवें महंत हैं। जिन्हें महंत चांद नाथ योगी ने 2013 में अपना उत्तराधिकारी बनाया था। तब ही से वह राजनीति में खुद को आजमा रहे हैं। उनका पहनावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह दिखता है। इसलिए उनको राजस्थान का योगी भी कहा जाता है। भगवा कपड़ों में रहने वाले महंत बालक नाथ को बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं में से एक माना जाता है। वह हिंदुत्व एजेंडे पर अपने आक्रामक रुख के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। अपनी फायर ब्रांड वाली छवि के चलते वह लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में महंत बाबा बालकनाथ योगी अलवर से सांसद चुने गए थे। बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस के दिग्गज नेता भंवर जितेंद्र सिंह को शिकस्त दी।

बड़ी खबर : सचिन पायलट का घर टूट गया, सारा अब्दुल्ला से हो गया तलाक

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post