Site icon चेतना मंच

Rajya Sabha Election कपिल सिब्बल ने SP के टिकट पर राज्यसभा के लिए भरा नामांकन

Rajya Sabha Election

Rajya Sabha Election

Rajya Sabha Election 2022: समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में कपिल सिब्बल, डिंपल यादव और जावेद अली खान को अपना उम्मीदवार बनाने जा रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिए बुधवार को नामांकन भरा। इस दौरान सिब्बल के साथ सपा के अन्य नेताओं के अलावा प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद थे। कांग्रेस पार्टी को बुधवार को वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने बड़ा झटका दिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं, सिब्बल ने आज समाजवादी पार्टी के टिकट पर राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा।

Rajya Sabha Election

आपको बता दें कि, बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कपिल सिब्बल ने अपना नामांकन भरा। नामांकन भरने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, कि उन्होंने 16 मई को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। सिब्बल के नामांकन के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी के राज्य सभा सांसद रामगोपाल यादव भी मौजूद थे।

Advertising
Ads by Digiday

जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2016 में वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को तब प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी द्वारा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुना गया था। मगर, अब कयासों के दौर जारी हैं। सिब्बल को लेकर ये भी माना जा रहा है, कि अखिलेश यादव इस मौके को आजम खान की पार्टी में उपेक्षा और फिर रिहा होने के बाद के बीच हाव भाव को भुनाना चाहते हैं। ज्ञात हो कि, हाल ही में सपा के कद्दावर नेता आजम खान 27 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं। सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल ही आज़म खान के वकील थे।

कपिल सिब्बल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरा है। मैं धन्यवाद दूंगा अखिलेश यादव, आजम खान और प्रोफेसर राम गोपाल यादव का जिन्होंने पिछली बार भी मेरी मदद की थी। अब मैं कोंग्रेस का सीनियर लीडर नहीं रहा। मैं 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे चुका हूं। मैं राज्यसभा में यूपी की आवाज़ बिना किसी दल के उठाता रहूंगा। हर अन्याय के खिलाफ सदन में आवाज़ बनता रहूंगा।

Exit mobile version