Site icon चेतना मंच

पहलवानों की रिहाई तक गाजीपुर बॉर्डर पर डटे रहे राकेश टिकैत अब वापस लौटे

Rakesh Tikait

Rakesh Tikait

Rakesh Tikait : नोएडा/ दिल्ली। महिला पहलवानों के समर्थन में महापंचायत करने जा रहे राकेश टिकैत के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर दिया गया धरना समाप्त हो गया है। किसान अब यहां से वापस लौटने लगे हैं। दरअसल, आपको बता दें कि आज दोपहर दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए पहलवानों को रिहा कर दिया गया है।

Rakesh Tikait in Ghazipur Border

पहलवानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसान अब वापस हो रहे हैं। यहां पर किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में यहां पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के विरोध में प्रदर्शन हो रहा था। पहलवान बेटियों की रिहाई के बाद राकेश टिकैत ने धरना प्रदर्शन खत्म करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को छोड़ा गया है। पहलवानों को उनका समर्थन हैं। राकेश टिकैत ने उन लोगों का धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें समर्थन किया।

आपको बता दें इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत सैकड़ों किसानों के साथ आज जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में महापंचायत आयोजित करने के लिए जा रहे थे, लेकिन उन्हें रविवार की दोपहर ही गाजीपुर बार्डर पर रोक दिया गया। जिसके बाद उन्होंने गाजीपुर बार्डर पर ही धरना शुरू कर दिया था। दिनभर धरना प्रदर्शन चलने के बाद देर शाम किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ घोषणा कर दी थी कि जब तक महिला पहलवानों को बाइज्जत रिहा करके दुबारा धरना स्थल पर नहीं भेजा जाता है, तब तक उनका गाजीपुर बॉडर पर धरना जारी रहेगा।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि उनका पहलवान बेटियों का धरना पूरे देश की आवाज है। देश की आम जनता अपनी पहलवान बेटियों के साथ खड़ी हुई है। इस आवाज में भारतीय किसान यूनियन ने भी अपनी आवाज मिलाई है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक एक एक बेटी को न्याय नहीं मिल जाता है।

Noida News: नोएडा में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version