Site icon चेतना मंच

Rath Yatra of Kshatriya Mahasabha: आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिए फतेहपुर पहुंची क्षत्रिय महासभा की रथयात्रा

Shimla : शिमला। आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की तीसरी राष्ट्रव्यापी रथयात्रा हिमाचल प्रदेश के ऊना समेत कई जनपदों और तहसीलों से होती हुई फतेहपुर पहुंची। इस दौरान यात्रा का जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया। फतेहपुर गेस्ट हाउस में भाजपा के राज्यसभा सांसद कृपाल सिंह परमार ने ज्ञापन लिया और महासभा की मांगों को उच्च स्तर पर पहुंचाने का आश्वासन दिया।

राष्ट्रव्यापी रथयात्रा का फतेहपुर में भाजपा के मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह राणा, सुरेश सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके अलावा कांगड़ा में राजपूत सभा भवन के पदाधिकारियों ने भी स्वागत किया। राजपूत सभा भवन में मीडिया से बातचीत के बाद रथयात्रा देहरा, घुमावरी और हमीरपुर के रास्ते बिलासपुर पहुंची। वहां पर हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रतन ठाकुर की कार्यकारिणी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा मे भाग लिया।

राष्ट्रव्यापी रथयात्रा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, सुप्रीम कोर्ट के प्रख्यात वरिष्ठ वकील एवं महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. एपी सिंह, युवा महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु सिंह चौहान, डीपी सिंह, राष्ट्रव्यापी रथयात्रा प्रभारी स्वामी बालमुकुंद आचार्य, ने कई जगह जनता को संबोधित किया। यात्रा में प्रमुख रूप से जेपीएस चौहान, ग्रुप कैप्टन, अनिल सिंह, छगन सिंह राठौड़, अध्यक्ष हरियाणा, एचएन सिंह, जय सिंह राणा, प्रीतम सिंह, अजय ठाकुर, विशाल ठाकुर, लेखराज, पवन ठाकुर, कैलाश ठाकुर, उपेंद्र सिंह, लव राणा, संदीप ठाकुर और आदित्य आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version