Site icon चेतना मंच

GDS पदों पर निकाली गई भर्तियां, मेरिट बेस्ड पर होगा चयन

डाक विभाग में 10वीं पास के लिए भर्तियां निकाली गई है। जानकारी के लिए बता देंगे इंडिया पोस्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तराखंड पोस्टल सर कल के लिए 500 से अधिक भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी करवाया है।

जो भी कैंडिडेट ग्रामीण डाक सेवक, ब्रांच पोस्ट मास्टर तथा असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर की पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं तो वे appost.in इस वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और अपने लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 22 सितंबर 2021 तक रखी गई है।

बता दें कि 18 से 40 वर्ष के आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होने का सर्टिफिकेट जमा करवाना होगा। इसके अलावा कैंडिडेट को स्थानीय भाषा का भी पूर्ण रूप से ज्ञान होना चाहिए तथा डाक सेवक के पद पर आवेदन कर रहे कैंडिडेट को साइकिल चलाना भी आना ही चाहिए। आप यह सभी जानकारी कैंडिडेट नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक 581 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। बता दें कि इस भर्ती के लिए कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जानी है। नोटिफिकेशन के अनुसार दसवीं के रिजल्ट के आधार पर एक मेरिट तैयार किया जाएगा जिसके चलते उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।

Exit mobile version