Saturday, 23 November 2024

RSS Meeting :  यूपी में होगा संगठन में फेरबदल ,संघ प्रचारकों की भी बदली जाएगी जिम्मेदारी

RSS Meeting :  हरियाणा (Haryana) के पानीपत जिले में स्थित समालखा में होने वाली RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) की…

RSS Meeting :  यूपी में होगा संगठन में फेरबदल ,संघ प्रचारकों की भी बदली जाएगी जिम्मेदारी

RSS Meeting :  हरियाणा (Haryana) के पानीपत जिले में स्थित समालखा में होने वाली RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद उत्तर प्रदेश में संघ और वैचारिक संगठनों में बड़ा परिवर्तन हो सकता है। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव और संघ के शताब्दी वर्ष के दॄष्टिगत कुछ प्रचारकों की जिम्मेदारी बदली जा सकती है।

बैठक के बाद उत्तर प्रदेश में संघ और संगठन में बड़ा परिवर्तन हो सकता है।

RSS Meeting :

2024 लोकसभा चुनाव में यूपी है प्राथमिकता
RSS (Rashtriya Swayam Sewak Sangh) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक 12-14 मार्च तक हरियाणा में होने जा रही है। उत्तर प्रदेश से क्षेत्रीय प्रचारक, प्रांत प्रचारक, विभाग प्रचारक, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सहित अन्य पदों के दायित्व वाले पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 की गतिविधियों की समीक्षा और आगामी वर्ष 2023-24 के लिए रणनीति और कार्ययोजना तैयार होनी है लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से इस प्रतिनिधि सभा की बैठक को और भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Hyderabad : हत्या के मामले में सीबीआई के सामने पेश हुए वाईएसआर कांग्रेस के सांसद

पिछड़ी और दलित जातियों में पैठ करने का लक्ष्य
खबरों के अनुसार संघ मलिन और दलित बस्तियों में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में जुटा है। इसके लिए देश भर में समरसता और सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तो ये निश्चित है कि कुछ महत्वपूर्ण पदों पर कुछ पिछड़ी और दलित जाति के प्रचारकों और पदाधिकारियों की तैनाती की जाने की संभावना है। संगठन के विस्तार में संघ को इसका फायदा भी मिलेगा। गौरतलब है कि संघ के इन प्रयासों आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को लाभ होने की सम्भावना भी जताई जा रही है।

UP Cabinet Meeting : उत्तर प्रदेश में लागू हुआ NCERT का स्लेबस

Related Post