Site icon चेतना मंच

RSS News : मोहन भागवत जनवरी में संघ पदाधिकारियों की लेंगे बैठक

RSS News

RSS News

RSS News : नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 2-7 जनवरी तक गोवा में रहेंगे जहां वह संघ के अखिल भारतीय पदाधिकारियों एवं संबद्ध संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ अखिल भारतीय समन्वय बैठक करेंगे।

RSS News

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने अपने बयान में कहा कि आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आगामी 2 से 7 जनवरी, 2023 तक गोवा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह संघ के कुछ प्रमुख अखिल भारतीय पदाधिकारियों व संघ से प्रेरित विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ अखिल भारतीय स्तर की समन्वय बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि 10 से 12 सितम्बर 2022 तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में संघ की व्यापक अखिल भारतीय समन्वय बैठक हुई थी जिसमें विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम तय हुए थे। छत्तीसगढ़ में हुई बैठक के आलोक में समीक्षा की दृष्टि से आगामी 5 और 6 जनवरी को गोवा के नागेशी में विचार-विमर्श होगा।

उन्होंने कहा कि इस बैठक में भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के अन्य अखिल भारतीय पदाधिकारी एवं विश्व हिन्दू परिषद के मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान, भारतीय मजदूर संघ के बी. सुरेंद्रन, भाजपा के संगठन महामंत्री बी.एल.संतोष सहित विद्या भारती, भारतीय किसान संघ आदि संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

आंबेकर ने कहा कि यह बैठक अनौपचारिक चर्चा के रूप में आयोजित की गयी है। इसमें 7 जनवरी को स्थानीय स्वयंसेवक एकत्रीकरण को सरसंघचालक मोहन भागवत मार्गदर्शन करेंगे।

Corona News : भारत में कोविद के प्रकोप की आशंका नहीं: विशेषज्ञ

Exit mobile version