रायपुरः छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के बाद भाजपा ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सत्ता में रहते हुए सट्टेबाजी का खेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व का चेहरा बन गया है। स्मृति ईरानी ने शनिवार सुबह दिल्ली भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल से कई सवाल पूछे।
स्मृति ईरानी ने कहा, कल देश के सामने भूपेश बघेल से जुड़े चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। असीम दास नाम के शख्स के पास से 5.30 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जब्त की गई।” स्मृति ईरानी ने सवाल किया, क्या यह सच है कि कांग्रेस नेताओं को शुभम सोनी के ममाध्यम से असीम दास पैसे पहुंचाते थे। क्या यह सच है कि असीम दास को शुभम सोनी ने रायपुर जाने और चुनावी खर्च के रूप में बघेल को पैसे देने का आदेश दिया था?”
#WATCH | Union Minister Smriti Irani says, "The game of betting while being in power has become the face of Chhattisgarh Congress leadership. Yesterday, shocking facts regarding Bhupesh Baghel emerged before the country. More than Rs 5.30 Crores was seized from a man called Asim… pic.twitter.com/iFwTEdca21
— ANI (@ANI) November 4, 2023
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने असीम दास का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने अपने बयान में कबूल किया है कि वह आदेश के मुताबिक दुबई आए थे। उन्हें आदेश दिया गया था कि कांग्रेस के चुनाव खर्च के लिए पैसे दिए जाएं। असीम दास ने कबूल किया है कि यह पैसा महादेव ऐप के तहत अवैध सट्टेबाजी का है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, असीम दास ने कबूल किया है कि शुभम सोनी महादेव ऑनलाइन बुक के शीर्ष स्तर के प्रबंधन का हिस्सा है…।” स्मृति ईरानी ने आगे पूछा कि क्या यह सत्य है कि अलग-अलग बैंक अकाउंट से पीएमएलए के तहत 15 करोड़ रुपये फ्रीज किया गया। ये सारे प्रश्न मैं आज भूपेश बघेल और कांग्रेस के नेताओं से कर रही हूं।
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर ये आरोप प्रवर्तन निदेशालय के इस दावे के एक दिन बाद लगाया है जिसमें कहा गया कि सीएम बघेल को महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों से 508 करोड़ चुनावी खर्च के रूप में मिले। भूपेश बघेल ने इन आरोपों का दृढ़ता से खंडन किया है। ईडी ने गुरुवार महादेव बुक ऑनलाइन बेटिंग ऐप सिंडिकेट की जांच के दौरान 5.39 करोड़ रुपये नकद पकड़े थे। इस दौरान पकड़े गए कैश कूरियर असीम दास ने पूछताछ में खुलासा किया है कि बड़ी रकम ‘बघेल’ नाम के राजनेता को दिए जाने का इंतजाम किया गया था।
ये भी पढ़ेंः Tamil Nadu Rains: तमिलानाडु में भारी बारिश, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।