Friday, 29 March 2024

Share Market : Tata समेत ये चार शेयर करेंगे आप को मालामाल, देगे बढ़िया रिटर्न

मुंबई। स्टॉक मार्केट के अच्छे विशेषज्ञों में शामिल संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने मेटल सेक्टर (Metal Sector) के 4 स्टॉक्स…

Share Market : Tata समेत ये चार शेयर करेंगे आप को मालामाल, देगे बढ़िया रिटर्न

मुंबई। स्टॉक मार्केट के अच्छे विशेषज्ञों में शामिल संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने मेटल सेक्टर (Metal Sector) के 4 स्टॉक्स को पसंद किया है। उनके अनुसार आने वाले 3 महीने में ये सभी स्टॉक्स करीब 20 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं। पसंदीदा स्टॉक की बात करें तो उन्होंने जिंदल स्टील (Jindal Steel), हिंडालको (Hindalco), टाटा स्टील (Tata Steel), हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) को पसंद किया है। उनके अनुसार चीन की अर्थव्यवस्था में जैसे ही खर्च का बढ़ना फिर शुरु हुआ है, अंडरपरफारमेंस खत्म होते ही मेटल सेक्टर वापसी करते देखा जाएगा।

Share Market

फार्मा सेक्टर करेगा मालामाल

फार्मा सेक्टर से जुड़े हुए स्टॉक पीरामल फार्मा पर टिप्पणी करते हुए एक्सपर्ट भसीन कहते हैं कि आने वाले एक साल के अंदर यह स्टॉक डबल हो सकता है। स्टॉक पर आगे टिप्पणी करते हुए एक्सपर्ट कहते हैं, कि पीरामल फार्मा के एपीआई और सीजीएस बिजनेस में अधिक विस्तार होते हुए देखा जा रहा है। हालांकि कंपनी के ऊपर भारी मात्रा में कर्ज बना हुआ है। इसके अलावा फार्मा कंपनी Divi भी बढ़िया परफॉर्मेंस करते हुए देखी जा सकती है।

Wrestler Protest देश के प्रसिद्ध पहलवानों के साथ हुई जमकर ज़्यादती, देखें कैमरे की नज़र से

हीरो मोटो दे सकते हैं प्रॉफिट

एक्सपर्ट भसीन ऑटो सेक्टर के हीरो मोटो (Hero Motocorp Share Price) शेयर पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं, कि यह साल हीरो मोटो का होने वाला है। दरअसल, एक्सपर्ट का मानना है, कि ग्रामीण इलाकों के इनकम और टू व्हीलर गाड़ियों में एक आकर्षण देखा गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीलर के मामले में भी हीरो मोटो अच्छा करते हुए देखी जा सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो हीरो मोटो एक डार्क हॉर्स के तौर पर उभरती हुई देखी जा सकती है।

बहुत बड़ी खबर : नाबालिग लड़की को बर्बाद करने वाले कलियुगी को पुलिस ने दबोचा

Share Market

डार्क हॉर्स के तौर पर उभर रही मारुति सुजुकी

ऑटो सेक्टर की अन्य कंपनियों के ऊपर टिप्पणी करते हुए एक्सपर्ट मशीन आगे कहते हैं, कि फोर व्हीलर कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) एक डार्क हॉर्स के तौर पर उभरती हुई देखी जा सकती है। एक्सपर्ट मारुति सुजुकी को लेकर काफी अधिक उत्साहित बने हुए हैं। वहीं, ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर कंपनी बॉश (Bosch) को लेकर भी एक्सपर्ट काफी उत्साहित हैं। ये दोनों कंपनियां अच्छा प्रदर्शन दिखा सकती हैं। ये एक्सपर्ट ब्रोकरेज के निजी सुझाव विचार हैं। ये चेतना मंच के विचारों को नहीं दर्शाते हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post