Site icon चेतना मंच

Shraddha Murder Case : दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, श्रद्धा हत्याकांड की सीबीआई से जांच की जरूरत नहीं

Shraddha Murder Case

Delhi High Court said, no need for CBI investigation in Shraddha murder case

New Delhi : दिल्ली। श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले की जांच फिलहाल सीबीआई से कराने की जरूरत नहीं है।

Shraddha Murder Case :

मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपनों को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने याची से पूछा कि किस वजह से आप सीबीआई को मामले की जांच ट्रांसफर करवाने की मांग कर रहे हैं। जबकि मृतका के परिवार वाले मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफ़र करवाने की मांग नहीं कर रहे हैं। कोर्ट ने याची से कहा कि आप हमें जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने की सही वजह बताइए।

Dog Murder -आवारा कुत्ते की पीट पीटकर की हत्या करने वाले 4 छात्र हुए गिरफ्तार

कोर्ट ने कहा कि छावला हत्याकांड में क्या हुआ, सबने देखा। सुप्रीम कोर्ट ने तीनों आरोपियों को रिहा कर दिया था। अब नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग पुलिस की ओर से कई गई है। कोर्ट ने कहा कि हम मॉनिटरिंग एजेंसी नहीं है। दिल्ली हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिना किसी रिर्सच के दिल्ली पुलिस के खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं, हम याचिका को जुर्माने के साथ खारिज करते हैं।

Gujrat Political News : दक्षिण गुजरात में आप, आदिवासियों के प्रदर्शन से भाजपा की राह कठिन

उधर, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि यह याचिका सिर्फ पब्लिसिटी के लिए दाखिल की गई है। दिल्ली पुलिस की एक टीम हिमाचल और दूसरी टीम बॉम्बे में जांच कर रही है।

Shraddha Murder Case :

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को द‍िल्‍ली की न‍िचली अदालत ने तीसरी बार पुल‍िस र‍िमांड पर भेजा है। मामले की जांच के ल‍िए द‍िल्‍ली पुलिस की टीम मुंबई में है और कई लोगों से पूछताछ कर रही है। केस में एक मह‍िला भी सामने आई हैं। वसई पुल‍िस सूत्रों के मुताब‍िक, सामाजिक कार्यकर्ता पूनम बिड़लान ने दिल्ली पुलिस को सोमवार को दिए अपने बयान में कहा कि श्रद्धा वॉलकर ने उससे मदद मांगी थी।

Exit mobile version