Site icon चेतना मंच

Sidhu Moosewala गोल्डी गोल्डी बरार की गिफ्तारी पर जानें सिद्ध मूसेवाला के पिता ने क्या कहा

Sidhu Moosewala

Sidhu Moosewala

Sidhu Moosewala : भारत से फरार गैंगस्टर गोल्डी बरार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया है। वैसे अमेरिकी सरकार ने इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा, लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियां उससे जुड़े इनपुट्स निकालने की कोशिश कर रहीं। बरार का हाथ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में था और उसने ये बात कबूल भी की थी। अब इस मामले में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का बयान सामने आया है।

Sidhu Moosewala

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उसे हिरासत में लिया गया है, तो ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। भारत सरकार बरार की गिरफ्तारी को हल्के में ले रही, लेकिन उसे ऐसा नहीं करना चाहिए। बरार और लॉरेंस बिश्नोई जैसे लोगों ने पता नहीं कितने लोगों को मारा है। उन्होंने मांग की कि बरार को भारत लाकर उसका नॉर्को टेस्ट करवाया जाए। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मुझे इस पर पूरा विश्वास नहीं कि गोल्डी बरार को भारत लाया जाएगा, क्योंकि ये लंबी कानूनी प्रक्रिया है। फिर भी भारत सरकार को इस मामले में कोशिश करनी चाहिए।

Advertising
Ads by Digiday

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में हुई थी। उस दौरान हमलावरों ने उन्हें कई गोलियां मारी थीं। बाद में गोल्डी बरार ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली। इस मामले में लॉरेंस गैंग का भी हाथ माना जा रहा, उससे कई बार पूछताछ भी हुई।

पिछले महीने पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा की मौत हुई थी। उसका नाम भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सामने आया था। उसकी मौत की वजह साफतौर पर पता नहीं चल पाई। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जबकि बंबीहा ग्रुप ने कहा कि उन्होंने उसको मार गिराया है। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भी उसकी मौत की पुष्टि की, लेकिन वजह नहीं बताई।

Saharanpur News: मोर्चरी में अचानक से खड़ा हो गया मुर्दा, बोला मैं ठीक हूं

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version