Site icon चेतना मंच

Sikkim News : सिक्किम सरकार ने जी20 कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की

Sikkim News : Sikkim government reviews preparations for G20 events

Sikkim News : Sikkim government reviews preparations for G20 events

 

Sikkim News : सिक्किम सरकार ने इस सप्ताह के अंत में राज्य में होने वाले जी20 कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह हिमालयी राज्य बृहस्पतिवार को ‘बिजनेस20’ बैठक और 18 तथा 19 मार्च को ‘स्टार्टअप20’ की मेजबानी करेगा। ताशीलिंग सचिवालय में मंगलवार को यह समीक्षा बैठक की गई।

Sikkim News :

सिक्किम के मुख्य सचिव वी बी पाठक ने आयोजनों की मेजबानी के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की गई तैयारियों की सराहना की। पाठक ने कहा कि वैश्विक स्तर के इन कार्यक्रमों से सिक्किम के उभरते उद्यमियों को फायदा मिलेगा। गंगटोक में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत आयोजित होने वाले दो कार्यक्रमों में 20 देशों के 80 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकवादी गिरफ्तार

गौरतलब है कि भारत ने पिछले साल एक दिसंबर को जी-20 की अध्यक्षता संभाली थी। भारत की अध्यक्षता में देशभर में 55 स्थानों पर 200 से अधिक बैठकें आयोजित की जाएंगी। आयोजनों का समापन इस साल सितंबर में राष्ट्रीय राजधानी में एक शिखर सम्मेलन के साथ होगा।

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में अभियान चलाकर कराएं फॉगिंग : एसीईओ

 

Exit mobile version