Site icon चेतना मंच

Sonipat News : कुट्टू का आटा खाने से 300 से अधिक लोग बीमार, कई लोग अस्पताल में भर्ती

Sonipat News

Sonipat News

Sonipat News हरियाणा के सोनीपत जिले में नवरात्र के पहले दिन का व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे से बनी रोटियां और अन्य व्यंजन खाने के बाद करीब 300 लोग बीमार पड़ गये। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने के बाद लोगों ने उल्टी-दस्त, जी मिचलाने और चक्कर आने की शिकायत की ।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कुट्टू का आटा खाने से सोनीपत के मॉडल टाउन, जीवन नगर, तारा नगर और ओल्ड डीसी रोड, फैज़ बाजार, मिशन चौक क्षेत्र के करीब 300 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं।

Sonipat News

उन्होंने बताया कि बुधवार रात से अब तक कुट्टू का आटा खाने से बीमार 300 से अधिक लोग अस्पताल पहुंचे हैं, जिन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है ।

जिला प्रशासन बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए टीम बनाई है जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हैं।

नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश सिंघल ने बताया कि मरीजों ने बताया कि रात में व्रत खोलने के दौरान उन्होंने कुट्टू के आटे से बने व्यंजन का सेवन किया जिसके बाद उन्हें पेट दर्द, उल्टी-दस्त और रक्तचाप कम होने की शिकायत हुई।

इस बीच, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोनीपत औद्योगिक क्षेत्र में एक आटा चक्की पर छापेमारी की कार्रवाई की जहां से पांच क्विंटल सामक, 10 क्विंटल कुट्‌टू का आटा और 30 किलो पिसा हुआ सिंगाड़ा बरामद किया गया।

Greater Noida : हक के लिए किसानों ने फिर भरी हुंकार, किसान सभा के नेतृत्व में ग्रेनो प्राधिकरण पर किया जोरदार प्रदर्शन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version