Site icon चेतना मंच

SpiceJet ने अनुचित व्यवहार के कारण यात्री को विमान से उतारा

Spicejet: A passenger arrested for misbehaving with a crew member in 'Spicejet'

Spicejet: A passenger arrested for misbehaving with a crew member in 'Spicejet'

SpiceJet : नयी दिल्ली। स्पाइसजेट ने सोमवार को हैदराबाद जाने वाले एक यात्री को दिल्ली हवाई अड्डे पर अनुचित व्यवहार के कारण विमान से उतार दिया।

SpiceJet

यह घटना दिल्ली से हैदराबाद की यात्रा के लिए स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-8133 में हुई।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली में विमान में सवार एक यात्री ने अनियंत्रित और अनुचित व्यवहार किया। यात्री ने चालक दल के सदस्यों को परेशान किया और उनके कार्य में बाधा उत्पन्न की।’’

बयान में कहा गया, ‘‘चालक दल ने पीआईसी (पायलट इन कमांड) और सुरक्षा कर्मचारियों को घटना के बारे सूचित किया। उक्त यात्री और उसके साथ यात्रा कर रहे एक सहयात्री को उतारकर सुरक्षा टीम को सौंप दिया गया।’’

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह मामले को देख रहा है और उचित कार्रवाई करेगा।

Ramcharitmanas Raw: आप ‘रामचरितमानस’ के विवादित वीडियो को लेकर राजेंद्र पाल गौतम को निष्कासित करे: भाजपा

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच

Exit mobile version