Site icon चेतना मंच

Stone Pelting on Vande Bharat Train : विशाखापत्तम में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़की का शीशा टूटा

Stone Pelting on Vande Bharat Train

Stone pelting on Vande Bharat Express in Visakhapatnam, window glass broken

विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में कुछ अज्ञात लोगों ने रेलवे यार्ड में खड़ी नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) के एक डिब्बे पर पथराव (Stone Pelting) किया, जिससे उसकी खिड़की का शीशा टूट गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

MP News : अभी जेल में ही रहेंगे एमपी के पूर्व मंत्री, मोदी पर की थी विवादास्पद टिप्पणी

Stone Pelting on Vande Bharat Train

यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच चलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा इसे 15 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाई जानी है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कंचारपालेम (Kancharapalem) में कोच परिसर के पास खेल रहे कुछ बच्चों ने कथित तौर पर शरारत में ट्रेन के एक डिब्बे पर पथराव किया, जिससे उसकी खिड़की का शीशा टूट गया। घटना की जांच में विशाखापत्तनम पुलिस भी अब आरपीएफ के साथ शामिल हो गई है।

Greater Noida News : मेट्रो स्टेशन से कूदकर बीबीए के छात्र ने दी जान

पुलिस के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस का एक रेक रखरखाव संबंधी जांच के लिए बुधवार को चेन्नई से विशाखापत्तनम पहुंचा था। अधिकारियों ने बताया कि विशाखापत्तनम में रेक को कंचारपालेम स्थित नए कोच परिसर में ले जाया गया था, जहां यह घटना हुई।

Stone Pelting on Vande Bharat Train

पुलिस के अनुसार, पथराव में ट्रेन की एक खिड़की का शीशा पूरी तरह से टूट गया, जबकि दूसरे में मामूली दरार आई। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे पथराव करने वाले लोगों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

News uploaded from Noida

Exit mobile version