Site icon चेतना मंच

Success Story – पिछली बार दो नंबर से रुका था सिलेक्शन, इस बार यूपी पीसीएस टॉपर बनी दिव्या

UP PCS Topper Divya Sikarwar

UPPSC PCS Topper 2022- यूपीपीएससी प्रदेश की एक ऐसी प्रतियोगी परीक्षा जिसमें सफलता हासिल करने का सपना लाखों अभ्यर्थी हर साल देखते हैं, लेकिन सफलता इनमें से चंद अभ्यर्थियों को ही मिलती है। बाकी का सपना, सपना ही रह जाता है। यूपीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए बेहद कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। यही वजह है कि जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता हासिल करते हैं, वो अन्य अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन जाते हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की अधीनस्थ सेवा परीक्षा में आगरा जिला की दिव्या सिकरवार (Divya Sikarwar) ने ना सिर्फ सफलता हासिल की है, बल्कि टॉप किया है। आज के इस पोस्ट में आइए जानते हैं दिव्या सिकरवार के सफलता की कहानी –

आगरा जिले के एत्मादपुर के गढ़ीरामी गांव की रहने वाली दिव्या सिकरवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2022 में टॉप किया है। जबसे दिव्या के टॉपर बनने की सूचना मिली है पूरा गांव खुशी से झूम उठा है। इनके घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। । पिछली बार सिर्फ 2 अंकों से इनका सिलेक्शन रुक गया था। लेकिन इस बार ना सिर्फ इन्होंने सिलेक्शन ले लिया है बल्कि पूरे प्रदेश में टॉप भी किया है।

UPPSC PCS Topper Divya Sikarwar –

आगरा जिले की रहने वाली दिव्या सिकरवार के पिता राजपाल सिंह बीएसएफ से रिटायर है। जबकि इनकी माता सरोज देवी एक गृहणी है। इनके घर में इनके माता-पिता के अलावा दो भाई हैं। एक भाई दीपक यूपी पुलिस में कार्यरत है, जबकि दूसरा भाई कपिल सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।

दिव्या ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आगरा से ही पूरी की है। साल 2011 में शारदा देवी पब्लिक स्कूल से 77% अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा, और साल 2013 में विमला देवी इंटर कॉलेज से 80% अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। सेंट जॉन्स कॉलेज से 58% अंकों के साथ ग्रेजुएशन (B.Sc)और 52% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन (M.Sc)पूरा किया।

तीसरे प्रयास में मिली कामयाबी –

दिव्या सिकरवार को यूपीपीएससी में तीसरे प्रयास में कामयाबी मिली है। पिछली बार मात्र 2 अंकों से इनका सिलेक्शन रुक गया था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, और आखिरकार सफलता हासिल की। दिव्या का कहना है कि- असफलता से निराश होने के बजाय उससे सीख कर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए। इनके मुताबिक अगर खुद पर और अपने सपने पर यकीन हो तो सफलता जरूर हासिल होती है। हमारे पास जो भी संसाधन उपलब्ध है उसका इस्तेमाल कर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए। अपनी सफलता को लेकर दिव्या का कहना है कि उन्हें इस वर्ष सिलेक्शन की तो उम्मीद थी परंतु टॉपर बनने की कोई उम्मीद नहीं थी।

महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहती है दिव्या –

दिव्या सिकरवार (Divya Sikarwar) का सपना है कि वह अफसर बनकर महिला सशक्तिकरण के लिए काम करें।

UPPSC PCS Result : यूपी पीसीएस 2022 का रिजल्ट जारी, दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर

Divya Sikarwar,  UPPSC PCS Topper 2022,

Exit mobile version