Site icon चेतना मंच

Supertech Group : ED ने सुपरटेक समूह की 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की

Supertech Group

Supertech Group

Supertech Group : नई दिल्ली। रियल एस्टेट समूह सुपरटेक और उसके निदेशकों से संबंधित 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति धन शोधन निरोधक कानून के तहत कुर्क की गयी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

केंद्रीय एजेंसी ने यहां बयान जारी कर कहा कि उत्तराखंड के रुद्रपुर में स्थित 25 अचल संपत्तियों और उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में ‘मेरठ मॉल’ को कुर्क करने के लिए मंगलवार को धन शोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक आदेश जारी किया गया था।

Supertech Group

इसमें कहा गया है कि कुर्क की गयी संपत्तियों की कुल कीमत 40.39 करोड़ रुपये आंकी गयी है। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने सुपरटेक समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की हैं, जिनके आधार पर रियल स्टेट कंपनी के खिलाफ धन शोधन का मामला सामने आया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुसार आरोप है कि कंपनी और इसके निदेशकों ने अपनी रियल एस्टेट परियोजनाओं के फ्लैट बुक करवा कर संभावित खरीदारों से धन एकत्र करके लोगों को धोखा देने के लिए ‘‘आपराधिक साजिश’’ रची और समय पर फ्लैट का कब्जा प्रदान करने के दायित्वों का पालन करने में विफल रहे।

कंपनी के खिलाफ अलग-अलग स्थानों पर दर्ज इन प्राथमिकियों के अनुसार रियल स्टेट कंपनी ने इस प्रकार आम जनता के साथ ‘‘धोखाधड़ी’’ की ।

बयान में कहा गया है कि जांच में यह पता चला है कि सुपरटेक लिमिटेड एवं समूह की कंपनियों ने घर खरीदारों से यह धन एकत्र किया और परियोजनाओं/फ्लैटों के निर्माण के उद्देश्य से बैंकों/वित्तीय संस्थानों से इसके लिये सावधिक ऋण भी लिया।

हालांकि, इन फंडों को समूह की अन्य कंपनियों के नाम पर जमीन की खरीद के लिए ‘गलत तरीके से डायवर्ट’ किया गया था, जिन्हें फिर से बैंकों और वित्तीय संस्थानों से धन उधार लेने के लिए गिरवी रखा गया था।

Ghaziabad इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में जांच शुरू

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version