Wednesday, 13 November 2024

Supreme Court News : सुप्रीम कोर्ट से मांगी खतरनाक कुत्तों को मारने की इजाजत

नयी दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार से उस याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा, जिसमें राज्य के कन्नूर…

Supreme Court News : सुप्रीम कोर्ट से मांगी खतरनाक कुत्तों को मारने की इजाजत

नयी दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार से उस याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा, जिसमें राज्य के कन्नूर जिले में संदिग्ध पागल और बेहद खतरनाक आवारा कुत्तों को मारने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश की अवकाशकालीन पीठ ने केरल सरकार को नोटिस जारी करते हुए याचिका पर सात जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

Supreme Court News

Cricket News : भारत की बेटियों ने फिर गाड़े झंडे, जीता क्रिकेट का महिला एमर्जिंग एशिया कम

12 जुलाई को होगी याचिका पर सुनवाई

शीर्ष अदालत कन्नूर जिला पंचायत की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई कर रही थी। उसमें आवारा कुत्तों के हमलों का मुद्दा उठाते हुए इस महीने जिले में इसी तरह के एक हमले में एक दिव्यांग बच्चे की मौत के मामले का जिक्र किया गया था। पीठ ने कहा कि मौखिक अनुरोध पर मामले को 12 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। जवाबी हलफनामा सात जुलाई तक दाखिल किया जाना चाहिए।

Supreme Court News

Greater Noida News : वारदात के इरादे से घूम रहे थे बदमाश, पुलिस ने किया ऐसा हाल

साढ़े चार साल में एक जिले में कुत्तों के हमले के 35,724 मामले

याचिका में कहा गया है कि इस बात का उल्लेख करना जरूरी है कि 2019 में अकेले कन्नूर जिले में आवारा कुत्तों के हमले के 5,794 मामले, 2020 में 3,951 मामले, 2021 में 7,927 मामले, 2022 में 11,776 मामले और 2023 में 19 जून तक 6,276 मामले कन्नूर दर्ज किए गए हैं। याचिका में दावा किया गया है कि जिले में लगभग 28 हजार आवारा कुत्ते होने का अनुमान है। इसमें कहा गया है कि आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के हरसंभव प्रयास के बावजूद समस्या बरकरार है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post