Thursday, 28 March 2024

Surgical Strike Comment: सर्जिकल स्ट्राइक टिप्पणी; दिग्विजय ने दी सफाई, कही ये बात

Surgical Strike Comment: नई दिल्ली। ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ से जुड़ी टिप्पणी को लेकर अपनी ही पार्टी के किनारा करने और विपक्षी…

Surgical Strike Comment: सर्जिकल स्ट्राइक टिप्पणी; दिग्विजय ने दी सफाई, कही ये बात

Surgical Strike Comment: नई दिल्ली। ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ से जुड़ी टिप्पणी को लेकर अपनी ही पार्टी के किनारा करने और विपक्षी भाजपा के निशाना साधने पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को सफाई दी कि सशस्त्र बलों के लिये उनके दिल में बेहद सम्मान है।

Surgical Strike Comment

उन्होंने कहा कि उनका सवाल सरकार से था न कि सैन्य अधिकारियों से। उन्होंने कहा कि वह सशस्त्र बलों पर नहीं मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। सिंह ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में उन्हें तथ्यों को जानने का अधिकार है।

सिंह ने ट्विटर पर कहा कि मैंने अपने सशस्त्र बलों को सर्वोच्च सम्मान दिया है। मेरी दो बहनों की शादी नौसेना अधिकारियों से हुई थी। मेरे रक्षा अधिकारियों से सवाल पूछने का कोई सवाल ही नहीं है। मेरे सवाल मोदी सरकार से हैं।

उन्होंने कहा कि उस अक्षम्य खुफिया विफलता के लिए कौन जिम्मेदार है जहां हमारे 40 सीआरपीएफ कर्मी शहीद हुए थे? आतंकवादी 300 किलोग्राम आरडीएक्स कहां से ला सकते थे? सीआरपीएफ कर्मियों को एयरलिफ्ट करने के अनुरोध को अस्वीकार क्यों किया गया?

मंगलवार को सिलसिलेवार किये गए ट्वीट में सिंह ने सरकार से कुछ सवाल किए। कांग्रेस नेता ने पूछा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आतंकवादियों के साथ पकड़े जाने के बाद पुलवामा के रहने वाले डीएसपी देविंदर सिंह को क्यों छोड़ दिया गया? पुलवामा आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है, इलाके और वाहनों की जांच और चूक मुक्त बनाने की कार्रवाई क्यों नहीं की गई।”

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार से ये मेरे वैध प्रश्न हैं। क्या मुझे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में तथ्यों को जानने का अधिकार नहीं है? इस गंभीर चूक के लिए किसे दंडित किया गया है? किसी अन्य देश में गृह मंत्री को इस्तीफा देना पड़ता।

Greater Noida: नोएडा के शिल्प हाट में यूपी दिवस का हुआ आगाज

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच

Related Post