Site icon चेतना मंच

Tamilnadu- पटरी से उतर प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ट्रेन, बड़ा हादसा टला

Tamilnadu

चेन्नई में एक बड़ा रेल हादसा होने से टला

Tamilnadu- ये घटना रविवार की है। रविवार को चेन्नई में एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। एक लोकल ट्रेन पटरी से उतरकर प्लेटफॉर्म (Tamilnadu local train on plateform) पर आ गई। इससे कोई क्षति नहीं पहुंची है, लेकिन एक बहुत ही बड़ा हादसा होते होते रह गया। यह घटना तब घटित हुई जब खाली इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (Electrical Multiple unit) को प्लेटफार्म पर ले जाया जाने लगा था। दरअसल इस मल्टीपल यूनिट को बीच-तांब्रम, जो मार्ग व्यस्त रहता है उससे ले जाया जा रहा था।

इस मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एस गुगणेशन ने बताया कि, जब खाली एएमयू रेक को शेड लाइन से प्लेटफॉर्म 1 पर ले जाया जा रहा था, उस समय बफर एंड को तोड़ते हुए रेक काफी आगे निकल गया और प्लेटफॉर्म 1 पर जाकर उसने प्लेटफॉर्म को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Delhi Weather Update- अभी और भी बढ़ेगा तापमान नही मिलेगी गर्मी से राहत

हालांकि इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि वो रेक पूरी तरह से खाली था और उसके अंदर कोई भी यात्री सवार नहीं था। साथ ही किसी भी यात्री को प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं रेक में जो शंटर था, उसने रेक से छलांग लगा दी थी, इसी वजह से वो भी पूरी तरह से सुरक्षित है और उसे भी किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। इस घटना के पीछे का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

Exit mobile version