Water News: नयी दिल्ली। सरकार ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि देश भर के 85 प्रतिशत स्कूलों में नल से जल की व्यवस्था हो गई है और कई राज्यों के 99 प्रतिशत स्कूलों में यह सुविधा उपलब्ध है।
Water News:
जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि झारखंड जैसे कुछ राज्य के इस संबंध में काफी पीछे होने के कारण राष्ट्रीय औसत घट गया है। उन्होंने हालांकि कहा कि कई राज्यों ने 99 प्रतिशत स्कूलों में यह सुविधा मुहैया करा दी है।
पटेल ने कहा कि 15 अगस्त 2019 को सरकार ने हर घर जल संबंधी संकल्प की घोषणा की थी और उस समय देश के 17 प्रतिशत परिवारों के पास नल से जल की सुविधा थी। उन्होंने कहा कि ताजा स्थिति के अनुसार 10.68 करोड़ परिवारों (यानी 55 प्रतिशत) को नल से जल की आपूर्ति होने की सूचना है।
पटेल ने कहा कि इस संबध में केरल सरकार का प्रदर्शन अपेक्षित नहीं है और वहां अभी 45 प्रतिशत परिवारों को ही यह सुविधा मिल रही है जो राष्ट्रीय औसत से कम है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में केरल सरकार को अपने प्रयासों में तेजी लाने की जरूरत है।
पटेल ने कहा कि पेयजल राज्य का विषय है और इसलिए पेयजल से संबंधित योजनाओं का कार्यान्वयन राज्य सरकारों को ही करना है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारत सरकार राज्यों को तकनीकी एवं वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
पटेल राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब दे रहे थे।