Site icon चेतना मंच

Technology : हाथ कि हथेली पे चलेगा स्मार्ट फोन

Technology: Smartphone will be available on the palm of the hand

Technology: Smartphone will be available on the palm of the hand

Technology : साल दर साल स्मार्टफोन की दुनिया बदल रही है। एक समय था जब कीपैड वाले फोन्स आते थे। उसके बाद स्मार्टफोन का जमाना आया। अब फ्लिप और फोल्ड फोन का जमाना आ गया है। आने वाले समय में क्या होगा इसको लेकर कोई अंदाजा नहीं है। एक पोस्ट सामने आया है, जहां बताया गया है कि फ्यूचर में फोन कैसे होने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर ने तहलका मचा रखा हैं। यह कब लॉन्च होगा और नाम क्या होगा इसके बारे में कुछ नहीं पता है।

Technology :

 

कंपनी को मिली 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग

कंपनी का नाम Humane है ऐप्पल के पूर्व कर्मचारी इमरान चौधरी कंपनी के मालिक हैं। वैंकूवर शहर में TED टॉक के दौरान, इमरान चौधरी ने अपने प्रोडक्ट की पहली झलक प्रदर्शित की। यह झलक देखकर लगता है कि इमरान फ्यूचर एक स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं, जिसकी चर्चा टेक जगत में पिछले कुछ सालों से चल रही थी। बातचीत के दौरान, इमरान की हथेली पर अचानक एक नाम डिस्प्ले हुआ, जैसे कि स्मार्टफोन की स्क्रीन पर कॉल आने पर सामने वाले का नाम या नंबर दिखता है।

कंपनी जल्द ही करेगी खुलासा

इमरान ने अपनी जर्सी के पॉकेट में एक बहुत छोटे साइज के डिवाइस को इंस्टॉल किया था। कॉल इसी डिवाइस पर आया और उसके डिवाइस के कैमरे से वह अपनी हथेली पर उसका रिफ्लेशन देख पाया। डिवाइस के माध्यम से ही उन्होंने अपनी पत्नी से बात की। लेकिन उन्होंने डिवाइस की कीमत, फीचर्स और कब लॉन्च होगा, इसके बारे में नहीं बताया है।

इमरान के अनुसार, यह डिवाइस आपकी आंखों को देखता है, आपके दिमाग को समझता है और इसका मकसद हकीकत को समझना और उसे बदलना है। इमरान के अनुसार, इस डिवाइस की शेष विशेषताओं का जल्द ही खुलासा होगा।

Noida News ‘भाषा प्रशिक्षण के मजेदार तरीके’ पर कार्यशाला का आयोजन

Exit mobile version