ऐसे डिलीट करें गूगल पे की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री, नहीं होगा ये नुकसान

Google pay
Google pay
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:24 AM
bookmark
Google pay :  अगर आपको ऑनलाइन पेमेंट करना हो तो गूगल पे, फोन पे करता का इस्तेमाल करते है। ऐसे में कई बार आपकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री ज्यादा दिखने लगती है, जिसे आप डिलीट करना चाहते हो। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है, कैसे आप आसनी से गूगल पे की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है। सबसे बड़ी बात ये है कि ऐसा करने से आपका कोई नुकसान भी नहीं होगा।

कहा-कहा होता है गूगल पे का इस्तेमाल

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना हो तो सबसे पहले आपके दिमाग में गूगल पे का नाम आता है। फिर चाहें शॉपिंग हो, फोन रिचार्ज, बिल पे करना या और छोटी-मोटी पेमेंट सभी में गूगल पे यूज हो ही जाता है। गूगल पे पॉपुलर ट्रांजेक्शन प्लेटफॉर्म में से एक है। इसकी हाई सिक्योरिटी के कारण ज्यादातर लोग इस ऐप से ट्रांजैक्शन करना पंसद करते है। लेकिन कई बार कुछ ऐसे लोग टकरा जाते हैं जो आपके करीबी होते हैं और मिलते ही आपका फोन लेकर चेक करने लगते हैं। जिनसे आप अपनी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को छिपाना चाहते है, आइए जानते है कैसे डिलीट करें अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री...

Google pay

गूगल पे की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री

आपको बता दें कि गूगल पे पर आपके द्वारा हुई सभी हर छोटी-बड़ी ट्रांजेक्शन की अमाउंट, ट्रांजेक्शन ID, टाइमिंग, और कई डिटेल मौजूद रहती है। ऐसे में आप चाहें तो इस हिस्ट्री को डिलीट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, बल्कि हिस्ट्री डिलीट करने का आसान प्रोसेस है।

ट्रांजैक्शन हिस्ट्री ऐसे करें चेक

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर गूगल ऐप ओपन करना होगा और फिर नीचे स्क्रॉल करें। यहां आपको नीचे Show transaction history का ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें। अब आपके सामने ट्रांजेक्शन हिस्ट्री ओपन हो जाएगी। इस लिस्ट में आपको सेंड किए हुए और रिसीव किए हुए सभी तरह के ट्रांजेक्शन हिस्ट्री नजर आ जाएंगे।

ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट ऐसे करें?

अगर आप आपनी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए बस आपको अपने फोन में गूगल क्रोम ओपन करना होगा। फिर इस लिंक पर क्लिक करें- www.google.com और गूगल अकाउंट को लोकेट करें। इसके बाद अपने गूगल क्रिडेंशियल्स भरें और अकाउंट में लॉगइन कर सकते है। फिर यहां लेफ्ट साइड में कॉर्नर में आपको तीन बिंदू दिखेंगे इनपर क्लिक करना होगा। अब ‘Data and Privacy’ के ऑप्शन पर जाएं और ‘History Settings’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर आपको ‘Web and App Activity’के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा और इसके बाद मैनेज ऑल वेब एंड ऐप एक्टिविटी के ऑप्शन पर जाना होगा। फिर आपको सर्च बार में दिए गए तीन बिंदू पर क्लिक करना होगा। ये सब करने के अंदर गूगल एक्टिविटी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और गूगल पे एक्सपीरियंस पर टैप करें। गूगल पे एक्सपीरियंस के ऑप्शन पर जाने के बाद मैनेज एक्टिविटी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर ड्रॉप डाउन ऐरो के जरिए डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक कर लें। यहां आपको जो ट्रांजेक्शन हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन हो रहा है उस पर क्लिक कर दें। आपको यह बता दें इसमें आपको चार ऑप्शन दिए जाते हैं जिसमें आप अपने हिसाब से एक्टिविटी डिलीट कर सकते हैं। Google pay

धू-धूकर जली प्लास्टिक की फैक्ट्री, दमकल की 26 गाड़ियां मौजूद

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुए Dell के नए लैपटॉप, जानें कीमत

Dell
Dell Laptop Launch
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:53 PM
bookmark
Dell Laptop Launch :  भारत में Dell अपने चार नए शानदार लैपटॉप को लॉन्च किए है। ये लैपटॉप Inspiron, XPS, Alienware की सीरीज का हिस्सा है। इसके अलावा ये लैपटॉप Intel के कोर अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आ रहे है। इसमें सबसे बड़ी खास बात है कि इस लैपटॉप में AI कैपिबिलिटीज मिलेगी।

Dell के लैपटॉप में क्या है खास?

आपको बता दें कि Dell कंपनी ने बारे में कहा है कि Intel Core Ultra प्रोसेसर की मदद सिर्फ परफोर्मेंस अच्छी नहीं होगी, बल्कि ये पावर मैनेजमेंट को भील बेहतर बनाएगा। Dell ने बताया कि ये न्यू लॉन्च लैपटॉप का मकसद क्रिएटर्स, गेमर्स, प्रोफेशनल,  और स्टूडेंट के बेनिफिट देता है।

Dell Alienware m16 R2 के स्पेसिफिकेशन

वहीं इनके फीचर भी मजेदार है, सबसे पहले बात करते है Dell Alienware m16 R2  की तो ये  डार्क मैटेलिक मून एनॉडाइज्ड एल्यूमिनियम फिनिश के साथ आ रहा है। इसमें 16inch का डिस्प्ले दिया है, जो QHD+ 2560 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन है। इसकी के साथ इसमें 240Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है, जो 300Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है। इसमें 100 पर्सेंट sRGB का इस्तेमाल किया है। वहीं इसमें Dell Alienware m16 R2 में Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर दिया गया है, जो Nvidia GeForce RTX 4070 GPU के साथ आता है। इसी के साथ इसमें आपको  64GB Ram, 8TB PCIe स्टोरेज भी दिया गया है। वहीं यह विंडोज 11 पर काम करता है। इसमें Six-Cell 90Whr battery बैटरी के साथ 280W का स्टैंडर्ड चार्जर दिया जा रहा है।

Dell के लैपटॉप की कीमत

बात करें इनकी कीमत की तो Inspiron 14 Plus की कीमत 1,05,999 रुपये रखी गई है, जबकि Alienware m16 R2 की शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपये में आप खरीद सकते है। वहीं, Dell XPS 16 की शुरुआती कीमत 2,99,990  रुपये है, जबकि XPS 14 की शुरुआती कीमत 1,99,990 रुपये दी गई है। इसके अलावा Dell Alienware m16 R2 की बिक्रि भारतीय बाजार में 9 अप्रैल को शुरू की जाएगी। वहीं XPS 14 and XPS 16  की सेल 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है।

Dell Laptop Launch

Dell Inspiron 14 Plus के स्पेसिफिकेशन

वहीं Dell Inspiron 14 Plus के फीचर्स की बात करें तो इसमें 14-inch 2.2K डिस्प्ले दिया है, जो 2240 x 1400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसी के साथ इसमें 300 Nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह लैपटॉप  Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 16GB RAM और 1TB की SSD स्टोरेज दिया गया है। यह लैपटॉप Windows 11 पर काम करता है। वहीं इसमें four-cell 64Whr battery के साथ 100W USB-C चार्जर भी दिया गया है।

Dell XPS 14 के स्पेसिफिकेशन

बता दें कि Dell XPS 14 में 14.5-inch 3.2K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 3200 x 2000 रेजोल्यूशन के साथ आता है। वहीं इसमें 400 Nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। ये Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर और Intel Arc GPU पर काम करता है। यह लैपटॉप 32GB of LPDDR5x RAM और 1TB of PCle4 SSD स्टोरेज दिया गया है। इसमें  69.5Whr battery मिलती है। Dell Laptop Launch

पूरे जोश में करें हिंदू नव संवत्सर विक्रम संवत 2081 का स्वागत, यह दिन है खास

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

iPhone के बारें में नहीं जानते होंगे ये ट्रिक, बिना ऐड के चलेगा इंटरनेट

IPhone
iPhone Tips and Tricks
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:10 PM
bookmark
iPhone Tips and Tricks:  आजकल युवाओं में आईफोन लेने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। वहीं आईफोन के कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है। अगर आपके पास भी आईफोन है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। आज हम आपको आईफोन के कुछ हिडन फीचर्स के बारें में बताने जा रहे है। जिन ट्रिक्स से आप आईफोन को और भी स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल कर सकते हो। आइए जानते है उसके बारें में।

iPhone के हिडन फीचर्स

बता दें कि आपको अपने आईफोन में इंटरनेट चलाते ही बहुत सारे ऐड नजर आते हैं, तो घबराए नहीं, आईफोन की सिंपल सेटिंग से आपको छुटाकरा मिल सकता है। इसके अलावा अगर आपको एडिटिंग करनी हो या ब्राउजर में बैकग्राउंड सेट करना तो भी कुछ सेंडिग के जरिए आपका काम चुटकियों में हो जाएगा।

ऐड-फ्री इंटरनेट

अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हो तो आपने इंटरनेट चलाते समय बार-बार ऐड दिखने वाली परेशानी तो जरूर झेलनी पड़ती है। लेकिन आईफोन की एक आसान सी ट्रिक से ऐड वाली समस्या दूर कर सकते हो और आप बिना किसी रुकावट के इंटरनेट चला सकते हो। इसके लिए आपको करना क्या है सबसे पहले सफारी ब्राउजर खोलें और AA आइकन पर टैप करें। फिर आप आराम से कुछ भी पढ़ सकते हैं। इसके अलावा आप पेज का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं। इतना ही नहीं आप चाहें तो Siri से आर्टिकल भी पढ़वा सकते हैं।

पेज को बनाएं PDF

वहीं सफारी में किसी वेबसाइट या वेबपेज को सेव करना है तो स्क्रीनशॉट की जरूरत नहीं पड़ती। आप बस एक स्क्रीनशॉट लेकर पूरे वेबपेज को पीडीएफ बनाकर सेव कर सकते हैं। इसके लिए वेबपेज का स्क्रीनशॉट लें और Full Page ऑप्शन पर जाकर टैप करें। फिर इसे पीडीएफ फाइल के तौर पर सेव कर सकते है।

फोटो एडिटिंग

आपकी जानकारी के बता दें कि सफारी का इस्तेमाल फोटो एडिटिंग के लिए भी किया जाता है। अगर आपको कोई फोटो चाहिए तो उसके लिए सबसे पहले टैप और होल्ड करें। इसके बाद Copy Subject पर टैप करें। ऐसा करने से बैकग्राउंड हट जाएगा और फिर आप फोटो को पेस्ट कर सकते हैं।

iPhone Tips and Tricks

बैकग्राउंट सेट करें

अगर आपको सफारी पर क्रिेएटिविटी का मजा लेना है तो इसका बैकग्राउंट भी बदल सकते है। आप चाहें तो अपनी पसंद का कोई फोटो या वॉलपेपर ब्राउजर में पर लगा सकते हो। इसके बाद आप जब भी इंटरनेट चलाएंगे तो बैकग्राउंड में आपका पसंदीदा फोटो ही नजर आएगा। कस्टमाइजेशन के लिए Edit ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद आप अपनी पसंद का कोई भी बैक्राउंड को सेट कर सकते है।

ऐसे बंद करें सारे टैब

इसके अलावा सफारी के कई सारे टैब को एक-एक करके बंद करने की अवशयकता नहीं होती। आप एक सिंपल ट्रिक से सफारी के सारे टैब को एक झटके में बंद कर सकते हो। इसके लिए आपको सफारी ब्राउजर में जाकर Done बटन पर टैप करना होगा। फिर होल्ड करें और सभी टैब को एक साथ बंद कर दें। इस तरह आईफोन पर इंटरनेट चलाना काफी मजेदार हो जाएगा। iPhone Tips and Tricks

चिलचिलाती धूप से चेहरे को बचाने के लिए बस करें ये काम

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।