Saturday, 25 January 2025

धूम मचाने आ रहे Honor 100 सीरीज के स्मार्टफोन; क्या भारत में भी होंगे लाँच?

इसमें OLED पैनल होगा, जो 1.5K रेजोल्यूशन और हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग के साथ आएगा, ताकि आपकी आंखें सुरक्षित रहें।

धूम मचाने आ रहे Honor 100 सीरीज के स्मार्टफोन; क्या भारत में भी होंगे लाँच?

Honor 100 series:  23 नवंबर को Honor 100 सीरीज के 2 स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचाने आ रहे हैं। बता दें कि ऑनर (Honor) चीन की लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रैंड है। यह कंपनी Honor 100 और Honor 100 Pro को लॉन्‍च करेगी।

एडवांस्ड फीचर्स के साथ लाँच होंगे 2 स्मार्टफोन:

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से इनकी जानकारी सामने आई है। बता दें कि दोनों का डिजाइन भी अलग होगा। इसके अलावा Honor 100 को ब्‍लैक, वाइट कलर के साथ-साथ ग्रेडिएंट फ‍िनिश में लॉन्‍च करने की तैयारी है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों की मानें, तो फोन कैमरा का बंप बिलकुल अलग है। यह पूरी तरह से गोल ना होकर सेमी-सर्कुलर है, जिसके अंदर 2 कैमरे फ‍िट दिखाई दे रहे हैं।

4 वेरिएंट में मिलेगा Honor 100 प्रो:

Honor 100 की तुलना में ‘Honor 100 प्रो’ 4 वेरिएंट में मिलेगा। यह ब्‍लैक, वाइट के अलावा सियान और पर्पल कलर्स में भी आएगा। गिजमोचाइना की मानें, तो प्रो मॉडल में बैक साइट पर काफी काम किया गया है। इसमें ग्‍लास और प्‍लेन लेदर है और फोन का कैमरा डिजाइन भी कुछ अलग किया गया है। इतना ही नहीं यह फोन भारत में आई ऑनर 90 सीरीज के एक मॉडल की तरह, रिंग कॉन्‍सेप्‍ट से प्रेरित है। फोन की ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई हैं, लेकिन जानकारी के अनुसार, फोन में 3 रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट और 100W चार्जिंग सपोर्ट है। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में भी ये फोन लाँच किए जा सकते हैं, हालांकि इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

आंखों की सुरक्षा का रखेगा ख्याल:

सबसे पहले अगर Honor 100 की बात करें, तो इसका जो फीचर इसे सबसे खास बनाता है, वो है इसमें OLED पैनल का होना। यह 1.5K रेजोल्यूशन और हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग के साथ आएगा, ताकि आपकी आंखें सुरक्षित रहें। इसमें स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 3 प्रोसेसर होगा। इसके साथ 5,000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, डिवाइस का रियर कैमरा मॉड्यूल OIS एनेबल्ड 50MP मेन कैमरा के साथ होगा और 2x जूम के साथ टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। वहीं Honor 100 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस होगा।

क्या रहेगी कीमत:

भारत में Honor 100 5G की शुरुआती कीमत 39,990 रुपये बताई जा रही है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला ऑनर 100 5G बेस मॉडल है।

 

Technology : हाथ कि हथेली पे चलेगा स्मार्ट फोन

 

Related Post